दुर्ग: जिले में एक घर के सेप्टिक टैंक से अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 28-30 साल के बीच बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला ?: दरअसल, ये पूरी घटना दुर्ग जिले के नगपुरा थाना क्षेत्र की है. यहां खुरसूल गांव के बांधा के पास के एक घर के सेप्टिक टैंक से एक युवक का शव मिला है. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष लग रही है. शव को शव गृह में रख रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. -अभिषेक झा, एएसपी, दुर्ग शहर
जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के मुताबिक खुरसूल गांव के बांधा के पास भिलाई के केदार कुमार पात्रो का 2.5 एकड़ खेत है. शनिवार को यहां एक स्टोर रूम के उपयोग के लिए बनाए 2 मंजिला घर के सेप्टिक टैंक पर युवतियों को एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया. इसकी सूचना नगपुरा चौकी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.