किशनगंजः बिहार के किशनगंज में 38 दिन से लापता युवक का शव रुइधासा रेलवे ओवरब्रिज के समीप मिला. मृतक की पहचान रुइधासा निवासी 22 वर्षीय अविनाश सिंह उर्फ रिशू पिता राजकुमार सिंह के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक बीते माह 25 जनवरी से लापता था. काफी खोजबीन के बाद युवक का कोई सुराग नहीं मिलने पर 28 जनवरी को सदर थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवायी गई थी.
किशनगंज में युवक का शव बरामदः रविवार की सुबह रुइधासा मैदान के पास रेलवे ओवरब्रिज के समीप हाइड्रेन पर शव मिला. इसके बाद देखने वाले लोगों ने शोर मचाया. इसकी सूचना पुलिस व आरपीएफ को दी गई. मृतक की पहचान कर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है. पिता के अनुसार हत्या कर शव को नाली में फेंक दिया गया है. शरीर में कई निशान मिले हैं.
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटीः मृतक की मां को आशंका है कि उसके बेटे की हत्या की गई है. शव को जैसे ही नाली से बाहर निकाला गया परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने चप्पल व कपड़े से शव की पहचान की. नाली में रहने के कारण शव का चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलायी गई है.
"शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा. मामले की बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है." -गौतम कुमार, एसडीपीओ
छानबीन में जुटी पुलिसः सूत्रों की मानो तो युवक की हत्या नहीं बल्कि नशे की हालत में नाली में गिर जाने से मौत हुई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि युवक नशे की आदी था. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि नशे के विवाद में किसी ने मारकर नाली में फेंक दिया हो. पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. जांच के बाद ही मामला खुलासा हो सकेगा.
यह भी पढ़ेंः किशनगंज में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से तीन बच्चों की मौत