गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के कटेया थाना क्षेत्र घूरना कुंड गांव के पास शव मिला है. बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के शीतल मठ गांव निवासी शंभू राम के 19 वर्षीय बेटा रामू राम के रूप में की गई.
भट्ठा से एक किमी मिला दूर शवः घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक पिछले पांच वर्षों से घूरना कुण्ड गांव के पास एक ईट-भट्ठा पर काम करता था. रोज की तरह वह रविवार को अहले सुबह ही ईंट भट्ठा पर काम करने गया था. काफी देर बाद उसका शव ईंट भट्ठा से एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया. शव की पहचान कर स्थानीय लोगों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी.
भट्ठा के मालिक पर हत्या का आरोपः इस संदर्भ में मृतक के भाई ने ईंट भट्ठा के मालिक पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया की आज सुबह वह ईट भट्ठा पर काम करने गया था. मोटर चालू कर ईंट पर पानी पटा रहा था. इसी बीच ईंट भट्टा के मालिक ने उसपर मोटर चोरी करने के आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इसे हादसा बताने के लिए करंट लगने से मौत बतायी जा रही है.
"करंट लगने से उसकी मौत हुई है तो उसका शव एक किलोमीटर दूरी पर कैसे आया. जहां करेंट लगता वही उसका शव होना चाहिए था. मुझे शक है कि चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई और उसकी हत्या कर के शव को फेंक दिया गया." -मृतक के परिजन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासाः इस संदर्भ में कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या करंट लगने से ही मौत होना प्रतीत हो रहा है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इधर परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
"घटना की जानकारी मिली है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत हुई है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा." - अभिषेक कुमार, कटेया थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज में व्यक्ति की पानी टैंकर से कुचल कर मौत, मजदूरी करने घर से निकला था मजदूर