अनूपगढ़. राजस्थान में अनूपगढ़ के आबाकारी विभाग में एक युवक का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार, उपसभापति सतपाल मुंजाल सहित काफी लोग पहुंचे. एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो गई है और मृतक युवक काफी समय से नशा करने का आदी था.
युवक का सुबह से ही था आबकारी विभाग में : अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अजय कुमार वार्ड नंबर 24 के निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनूपगढ़ की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उधर आबकारी विभाग के सिपाही हरफूल और प्रताप ने बताया कि यह युवक सुबह से ही विभाग के कार्यालय में पड़ी चारपाई पर सो रहा था और वह नशे की हालत में था.
उन्होंने बताया कि आए दिन इस युवक को नशे की हालत में इधर-उधर घूमते हुए देखा जाता था. उन्होंने सो रहे युवक को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नशे की हालत में होने के कारण नहीं उठा. सिपाही हरफूल और प्रताप ने बताया कि सुबह युवक के घर उसकी मां और बहन को अजय की हालत के बारे में बताया गया तो उन्होंने इस पर कोई भी गौर नहीं किया. हरफुल ने बताया कि उसके बाद आबकारी पुलिस क्षेत्र में गश्त करने के लिए रवाना हो गई और आबकारी विभाग कार्यालय में कोई भी जवान मौजूद नहीं था.
शाम को मिला शव : हरफुल ने बताया कि आबकारी विभाग के जवान जब गश्त कर शाम को वापिस कार्यालय पहुंचे तो देखा कि अजय कुमार का शव चारपाई से लगभग 35 मीटर दूर नीचे फर्श पर पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि अजय का शव मिलने पर इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर एसएचओ अनिल कुमार, उपसभापति सतपाल मुंजाल व मृतक के परिजनों सहित काफी लोग मौके पर पहुंचे. एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
उपसभापति सतपाल मुंजाल ने बताया कि अजय उन्हीं के वार्ड का निवासी है और वह शराब तथा चीट्टा लेने का आदी है. काफी समय से वह नशा ले रहा था. उन्होंने बताया कि शहर में काफी नशा बढ़ गया है नशा बढ़ने के कारण युवा अपनी जान से भी हाथ धो रहे हैं.