ETV Bharat / state

रांची के चुटिया में युवक ने की आत्महत्या, पति-पत्नी में चल रहा था विवाद - रांची में आत्महत्या

Youth committed suicide in Ranchi. रांची में 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना चुटिया थाना क्षेत्र के शारदा कॉलोनी की है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से युवक ने यह कदम उठाया. पुलिस जांच में जुटी है.

Youth committed suicide in Ranchi Chutiya
Youth committed suicide in Ranchi Chutiya
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 10:49 AM IST

रांचीः राजधानी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.

युवक ने की आत्महत्याः दरअसल रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना शारदा कॉलोनी स्थित पॉवर हाउस रोड में हुई है. युवक का नाम सुमित कुमार दास है, वो 30 साल का था. युवक ने रविवार की देर रात ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रिम्स भेज दिया है.

आत्महत्या के कारणों का पता नहींः युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि युवक सुमित की तीन साल पहले शादी हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. पुलिस के अनुसार पत्नी पत्नी में नहीं बन रहा था. तलाक का मामला चल रहा था. इसी बीच युवक ने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः राजधानी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.

युवक ने की आत्महत्याः दरअसल रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना शारदा कॉलोनी स्थित पॉवर हाउस रोड में हुई है. युवक का नाम सुमित कुमार दास है, वो 30 साल का था. युवक ने रविवार की देर रात ही आत्महत्या कर ली थी, लेकिन घटना की जानकारी सोमवार की सुबह परिजनों को हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रिम्स भेज दिया है.

आत्महत्या के कारणों का पता नहींः युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि युवक सुमित की तीन साल पहले शादी हुई थी. उसकी दो साल की एक बेटी भी है. पुलिस के अनुसार पत्नी पत्नी में नहीं बन रहा था. तलाक का मामला चल रहा था. इसी बीच युवक ने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

बीवी की तैश में गयी 3 बच्चों की जान! पति से झगड़ा कर बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी महिला

धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.