ETV Bharat / state

पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - रामगढ़ पुलिस हाजत में आकत्महत्या

Suicide in police custody in Ramgarh. रामगढ़ थाने में एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया है. शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि युवक ने हाजत में आत्महत्या की है. हालांकि पूरे मामले की जांच फिलहाल जारी है.

Suicide in police custody
Suicide in police custody
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 22, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 4:43 PM IST

पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या

रामगढ़: थाने के हाजत में चोरी मामले में पूछताछ के लिए बंद 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार अनिकेत नाम का युवक को चेंबर भवन में चोरी के आरोप में रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद उसे थाने के हाजत में बंद रखा गया था. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने देखा कि वह हाजत में बेहोश पड़ा है. आनन फानन में रामगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया. यह भी नहीं बताया गया कि वह कहां है. उसके पिता का कहना है कि वह दोनों नंदा बार में काम कर रहे थे, इसी दौरान युवक को पुलिस पूछताछ के लिए उठा कर ले गई और फिर पता चला कि बेटे की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से किसी भी अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी युवक को थाने लाया गया था. जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हाजत से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हो गई है.

रामगढ़ एसडीपीओ का बयान

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से घटना की जानकारी नहीं है, मामले में जांच चल रही है. वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर काम चल रहा है. जिला वरीय अधिकारियों द्वारा जांच किया जा रहा है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

एसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि कथित तौर पर उसने आत्महत्या की है. युवक को रात में चैंबर भवन में चोरी मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था. सुबह युवक ने आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

रांची के चुटिया में युवक ने की आत्महत्या, पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

बीवी की तैश में गयी 3 बच्चों की जान! पति से झगड़ा कर बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी महिला

थानेदार से परेशान होकर महिला वकील ने की आत्महत्या की कोशिश, मामले की जांच शुरू

पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या

रामगढ़: थाने के हाजत में चोरी मामले में पूछताछ के लिए बंद 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार अनिकेत नाम का युवक को चेंबर भवन में चोरी के आरोप में रामगढ़ पुलिस ने पकड़ा. इसके बाद उसे थाने के हाजत में बंद रखा गया था. कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने देखा कि वह हाजत में बेहोश पड़ा है. आनन फानन में रामगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया. यह भी नहीं बताया गया कि वह कहां है. उसके पिता का कहना है कि वह दोनों नंदा बार में काम कर रहे थे, इसी दौरान युवक को पुलिस पूछताछ के लिए उठा कर ले गई और फिर पता चला कि बेटे की मौत हो गई है. इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से किसी भी अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी युवक को थाने लाया गया था. जहां उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हाजत से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कहा कि उसकी मौत हो गई है.

रामगढ़ एसडीपीओ का बयान

रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से घटना की जानकारी नहीं है, मामले में जांच चल रही है. वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर काम चल रहा है. जिला वरीय अधिकारियों द्वारा जांच किया जा रहा है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

एसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि कथित तौर पर उसने आत्महत्या की है. युवक को रात में चैंबर भवन में चोरी मामले में पूछताछ के लिए लाया गया था. सुबह युवक ने आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस

रांची के चुटिया में युवक ने की आत्महत्या, पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

बीवी की तैश में गयी 3 बच्चों की जान! पति से झगड़ा कर बच्चों के साथ कुएं में कूद गयी महिला

थानेदार से परेशान होकर महिला वकील ने की आत्महत्या की कोशिश, मामले की जांच शुरू

Last Updated : Feb 22, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.