करनाल: हरियाणा के करनाल में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन के चलते वह पिछले काफी समय से मानसिक दबाव में चल रहा था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है. इसी मामले को लेकर पंचायत चल रही थी, तो इस दौरान उसने अपने घर पर रहकर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली.
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम: मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल के अराईपुर गांव के 21 साल के आर्यन ने 31 दिसंबर के दिन पैसे के लेनदेन के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन बीती रात करीब 1 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की कार्रवाई का जा रही है.
झूठी शिकायत से परेशान था युवक: मृतक युवक के पिता गोपाल राणा ने बताया कि करनाल के पिंगली गांव के देवेंद्र, एक युवक यूपी से है और आर्यन तीनों दोस्त थे. कुछ समय पहले दविंदर ने आर्यन को 14 हजार रुपये उसके खाते में भेजे थे. जो उसने यूपी वाले दोस्त को दिए थे. लेकिन वह पिछले काफी समय से पैसे नहीं दे रहा था. जिसके चलते देवेंद्र ने अपने जीजा और जीजा के भाई के साथ मिलकर उस पर 34 हजार रुपये की झूठी शिकायत आर्यन के खिलाफ थाने में करवा दी. जबकि असली अमाउंट 14 हजार रुपये था.
परिजनों ने बताया पूरा मामला: दविंदर के जीजा आर्यन के गांव के ही हैं. जिसके चलते पंचायत भी हुई थी और देवेंद्र के जीजा ने झूठी गवाही दी थी कि उसने उसके घर पर उसको दो लाख रुपये कैश दिए थे. लेकिन बाद में देवेंद्र के जीजा ने मान लिया था कि उसने झूठ बोला है. 20 हजार उन्होंने उसको नहीं दिए. लेकिन उसके बावजूद भी देवेंदर आर्यन को परेशान कर रहा था. क्योंकि देवेंद्र का भाई पुलिस में था और वह उसको पुलिस में देख लेने की धमकी देता था. उसको जेल में डलवाने की धमकी देता था और उसका रिश्ता तोड़ने की भी धमकी दिया करता था.
पुलिस कर रही मामले की जांच: जबकि आर्यन ने कुछ पैसे वापस लौटा दिए थे. उसमें से 65 हजार ही बाकी रह गए थे और इसी के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान था. 31 दिसंबर के दिन गांव में ही पंचायत चल रही थी और इस दौरान उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की एक महीने के बाद शादी थी और वह बीए का छात्र था. इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं न्याय की गुहार लगाई जा रही है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आगामी कार्रवाई भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, एक गंभीर
ये भी पढ़ें: यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गोलीकांड में पुलिस पर कार्रवाई, पुलिस चौकी टर्मिनेट