फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में युवक ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाकर तीन-चार लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया है. मामला बीती देर रात का है. जब एक युवक ने परेशान होकर जीवन लीला को समाप्त कर दिया. उसने तीन से चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप जड़े हैं. युवक को आधी रात को परिजन इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. शहर थाना पुलिस की टीम मामले में जांच पड़ताल के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रवाना हो गई है.
युवक ने की आत्महत्या: जानकारी के अनुसार, भाटिया कॉलोनी निवासी कर्ण नामक युवक फतेहाबाद की हंस मार्केट में लेमन जीरा की रेहड़ी लगाता था. बताया जा रहा है कि उसने कुछ लोगों से रुपये फाइनेंस पर लिए हुए थे. इसी को लेकर वह परेशान था. उसने बीती रात घर पर सुसाइड किया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे नागरिक अस्पताल ले आए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
युवक के सुसाइड की वजह: बाद में परिजनों को पता चला कि उसने यह कदम उठाने से पहले एक वीडियो भी बनाई है. वीडियो में कर्ण ने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है और उसके मरने का कारण कुलवंत जांगड़ा, सिमर, अर्श, छाबड़ा और लीलू राम आदि है. उसने बताया कि वह पेमेंट वापस भी कर चुका है. इसके बाद उसे धमकी दी गई और उनसे परेशान होकर वह यह कदम उठा रहा है. नागरिक अस्पताल में युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर करीब डेढ़ बजे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर शहर पुलिस की टीम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंची है. जहां जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें: नूंह में तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या मामला, आरोपी के खिलाफ 184 पेज की चार्जशीट तैयार
ये भी पढ़ें: पानीपत में तेज रफ्तार का कहर, सूप बेचने वाले युवक को बस ने कुचला, मौत