ETV Bharat / state

पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 3:01 PM IST

Youth beaten up in Panchkula: पंचकूला में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में दबंग कुछ युवकों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

पंचकूला: सेक्टर-9 पार्किंग एरिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गुट ने कुछ युवकों पर तलवार, डंडों और गंडासियों से हमला किया. इस मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया और सिर भी फट गया. जिसका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए. मारपीट की पूरी वारदात पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया.

जानलेवा हमले में युवक घायल: पुलिस ने वारदात में घायल हुए युवक को पंचकूला सेक्टर 6 सिविल अस्पताल भर्ती करवाया. घायल की पहचान ढकौली निवासी श्रेयांश के रूप में हुई है. जिसका सिर फटने के चलते उसे टांके लगे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घायल युवक की गाड़ी भी तोड़ डाली. आरोपियों ने उसके दोस्तों की गाड़ी का बलटाना तक पीछा भी किया, लेकिन उसके दोस्त अपनी कार की रफ्तार तेज कर मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की वारदात: वहीं श्रेयांश जान बचाने के लिए कार के अंदर जाकर छिप गया, लेकिन हमलावरों ने उसकी कार के चारों शीशे तोड़कर उसे बाहर निकाला और उस पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया. पंचकूला पुलिस फरार हमलावरों की कार के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है. अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

क्या था पूरा मामला? घायल श्रेयांश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो देर रात दोस्तों के साथ सेक्टर-5 स्थित क्लब में पार्टी करने गया था. पार्टी के बाद वे सेक्टर-9 पर्पल फ्लोर क्लब के बाहर सुबह करीब 6 बजे पार्किंग एरिया में पहुंचा. इस दौरान पंजाब नंबर की एक कार उसके आसपास काफी तेजी से घूम रही थी. इस पर उसने कार चालक को गाड़ी धीरे चलाने बारे कहा, लेकिन वो बहस करने लगा और ये देख दूसरी गाड़ी से उसके साथी लड़के भी वहां आ गए. इसके बाद सभी हमलावरों ने एक साथ श्रेयांश और उसके दोस्तों पर रॉड, डंडों व गंडासियों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के शिव चौक इलाके में बंदरों का आतंक जारी, हमले के भय से छत से कूदी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रहे हैं तो सावधान, करोड़ों की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

पंचकूला: सेक्टर-9 पार्किंग एरिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गुट ने कुछ युवकों पर तलवार, डंडों और गंडासियों से हमला किया. इस मारपीट में एक युवक का हाथ टूट गया और सिर भी फट गया. जिसका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए. मारपीट की पूरी वारदात पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया.

जानलेवा हमले में युवक घायल: पुलिस ने वारदात में घायल हुए युवक को पंचकूला सेक्टर 6 सिविल अस्पताल भर्ती करवाया. घायल की पहचान ढकौली निवासी श्रेयांश के रूप में हुई है. जिसका सिर फटने के चलते उसे टांके लगे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने घायल युवक की गाड़ी भी तोड़ डाली. आरोपियों ने उसके दोस्तों की गाड़ी का बलटाना तक पीछा भी किया, लेकिन उसके दोस्त अपनी कार की रफ्तार तेज कर मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की वारदात: वहीं श्रेयांश जान बचाने के लिए कार के अंदर जाकर छिप गया, लेकिन हमलावरों ने उसकी कार के चारों शीशे तोड़कर उसे बाहर निकाला और उस पर लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया. पंचकूला पुलिस फरार हमलावरों की कार के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में जुटी है. अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

क्या था पूरा मामला? घायल श्रेयांश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो देर रात दोस्तों के साथ सेक्टर-5 स्थित क्लब में पार्टी करने गया था. पार्टी के बाद वे सेक्टर-9 पर्पल फ्लोर क्लब के बाहर सुबह करीब 6 बजे पार्किंग एरिया में पहुंचा. इस दौरान पंजाब नंबर की एक कार उसके आसपास काफी तेजी से घूम रही थी. इस पर उसने कार चालक को गाड़ी धीरे चलाने बारे कहा, लेकिन वो बहस करने लगा और ये देख दूसरी गाड़ी से उसके साथी लड़के भी वहां आ गए. इसके बाद सभी हमलावरों ने एक साथ श्रेयांश और उसके दोस्तों पर रॉड, डंडों व गंडासियों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के शिव चौक इलाके में बंदरों का आतंक जारी, हमले के भय से छत से कूदी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर रहे हैं तो सावधान, करोड़ों की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.