चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके से नहीं लौटने से दुखी होकर एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस उप निरीक्षक सोहनलाल चावला ने बताया कि मामला गागसा गांव का है. 19 वर्षीय कमलेश पुत्र भेरूलाल डांगी अपने भाई दिनेश के साथ शनिवार को चित्तौड़गढ़ आया था. शाम को दोनों भाई अपने घर लौट गए. दिनेश खेत पर चला गया, जबकि कमलेश कुछ समय बाद खेत पर आने की बात कहकर घर पर ही रुक गया. इसके कुछ समय बाद ही कमलेश ने आत्महत्या की कोशिश की. तबीयत बिगड़ने पर परिजन कमलेश को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें. अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या
आटे-साटे में हुई थी शादी : बताया जा रहा है कि कमलेश और उसकी बहन की आटे साटे में शादी हुई थी. कमलेश की पत्नी कुछ समय तक तो अपने ससुराल आती रही, लेकिन बाद में उसने आना जाना बंद कर दिया और अपने मायके में ही रहने लग गई. कमलेश के काफी प्रयासों के बावजूद वह लौटने को तैयार नहीं थी. ऐसे में कमलेश की बहन भी मायके आ गई और भाई के पास ही रह रही थी. इस कारण कमलेश काफी तनाव में था. संभावना जताई जा रही है कि इस कारण उसने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि भाई की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.