धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के कोलआ का पुरा गांव के नजदीक युवक से मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार रात्रि को बाइक सवार युवक को घेरकर तीन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद उसके पैर में गोली मार दी. घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कंचनपुर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि दो पक्षों में जमीन के मामले को लेकर विवाद हुआ था. एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है. घायल के भी पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, दो महिला समेत पांच घायल
गोली पैर के आर-पार निकल गई: जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल लोकेंद्र सिंह निवासी गांव कोलुआ ने बताया कि गुरुवार रात्रि को बाइक पर सवार होकर धौलपुर से गांव वापस लौट रहा था. इस दौरान गांव के ही अमरेश समेत तीन लोग मिल गए. आरोपियों ने गांव के नजदीक रास्ता घेरकर उसे रोक लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया. इसके बाद जान से मारने की नीयत से टारगेट कर गोली मार दी. गोली पैर के आर-पार निकल गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
घायल लोकेंद्र को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल ने बताया आरोपियों से खेत के विवाद को लेकर पुरानी दुश्मनी चली आ रही है. इस मामले में दोनों पक्षों में विधायक जसवंत सिंह गुर्जर के आवास पर पंचायत भी हुई थी, लेकिन आरोपियों ने उसके बावजूद हमला कर दिया. घायल के परिजनों ने नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ कंचनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश कर दी है.