रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर चाकू से एक किशोरी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल किशोरी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. जहां एक युवक ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजन युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवती के पिता द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूर्व में उसकी बेटी घर से लापता हो गई थी. जिसके संबंध में उन्होंने थाना ट्रांजिट कैंप में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने उसकी बेटी को बरामद कर उसे बहला फुसलाकर भगाने वाले यूपी पीलीभीत निवासी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
आरोपी हाल ही में जमानत पर बाहर आया है और उसके द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन उसने मुकदमा वापस लेने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद युवक अपने दोस्तों के साथ ट्रांजिट कैंप पहुंचा और उसके घर में घुस गया. जहां पर उसके द्वारा उसकी बेटी पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए. जिसमें उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.
पढ़ें-श्रीनगर में नाबालिग से दुष्कर्म, दो माह की गर्भवती होने पर खुला राज, आरोपी अरेस्ट