ETV Bharat / state

भतरौंजखान में बस यात्री पर चाकू से हमला, बीड़ी पीने से मना करने पर भड़का युवक - PASSENGER ATTACKED IN BUS

यूपी के बागपत का युवक बस में बीड़ी पी रहा था, मना करने पर उसने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया, हिरासत में लिया

PASSENGER ATTACKED IN BUS
भतरौंजखान में यात्री पर हमला (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण भतरौंजखान मोटर मार्ग में पीपलीमंडी के पास बस में सवार एक यात्री ने दूसरे यात्री को बीड़ी पीने से मना किया तो उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया. इससे बस में चीख पुकार मच गई. पीड़ित दिनेश चंद्र ने इस मामले में थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बस में बीड़ी पी रहा था युवक: बुधवार की शाम भिकियासैंण भतरौंजखान मोटर मार्ग में ग्राम नानणकोटा डमरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र इंद्र राम अपनी पत्नी बसंती और बेटियों के साथ घर जाने के लिए भतरौंजखान से भिकियासैंण के लिए बस में बैठे थे. इस दौरान बस की पिछली सीट में बैठा एक युवक धूम्रपान कर रहा था. बस में महिलाएं और बच्चे सवार होने के चलते युवक से बीड़ी पीने से मना किया.

मना करने पर किया हमला: युवक नहीं माना और धूम्रपान करता रहा. जब बस में बीड़ी का काफी धुंआ हुआ और लोगों को परेशानी होने लगी, तो उन्होंने युवक को एक बार फिर टोका कि बीड़ी न पिए. दिनेश के टोकने पर धूम्रपान कर रहा युवक उससे भिड़ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. अचानक युवक ने अपनी सीट से उठकर सब्जी काटने वाले चाकू से दिनेश पर वार ​कर दिया.

स्मोकर के हमले में यात्री घायल: खुद को बचाने के दौरान दिनेश के बायें हाथ का अंगूठा कट गया और गले में चाकू से कट गया. इस घटना से बस में सवार अन्य यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी. बस के परिचालक राजेंद्र शर्मा ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसे बस से बाहर फेंक दिया. लोगों की सूचना पर भतरौंजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हमलावर पुलिस हिरासत में: पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि दिनेश के गले में चार टांके लगे हैं. पीड़ित दिनेश चंद्र ने इस मामले में थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित अंकुर कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी, फैजपुर बागपत उत्तर प्रदेश नशे में था. आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर पर कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: RTI एक्टिविस्ट पर हमला, तलवार मारकर कार का शीशा तोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण भतरौंजखान मोटर मार्ग में पीपलीमंडी के पास बस में सवार एक यात्री ने दूसरे यात्री को बीड़ी पीने से मना किया तो उसने चाकू से वार कर घायल कर दिया. इससे बस में चीख पुकार मच गई. पीड़ित दिनेश चंद्र ने इस मामले में थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बस में बीड़ी पी रहा था युवक: बुधवार की शाम भिकियासैंण भतरौंजखान मोटर मार्ग में ग्राम नानणकोटा डमरा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र इंद्र राम अपनी पत्नी बसंती और बेटियों के साथ घर जाने के लिए भतरौंजखान से भिकियासैंण के लिए बस में बैठे थे. इस दौरान बस की पिछली सीट में बैठा एक युवक धूम्रपान कर रहा था. बस में महिलाएं और बच्चे सवार होने के चलते युवक से बीड़ी पीने से मना किया.

मना करने पर किया हमला: युवक नहीं माना और धूम्रपान करता रहा. जब बस में बीड़ी का काफी धुंआ हुआ और लोगों को परेशानी होने लगी, तो उन्होंने युवक को एक बार फिर टोका कि बीड़ी न पिए. दिनेश के टोकने पर धूम्रपान कर रहा युवक उससे भिड़ गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. अचानक युवक ने अपनी सीट से उठकर सब्जी काटने वाले चाकू से दिनेश पर वार ​कर दिया.

स्मोकर के हमले में यात्री घायल: खुद को बचाने के दौरान दिनेश के बायें हाथ का अंगूठा कट गया और गले में चाकू से कट गया. इस घटना से बस में सवार अन्य यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी. बस के परिचालक राजेंद्र शर्मा ने किसी तरह हिम्मत दिखाकर युवक के हाथ से चाकू छीनकर उसे बस से बाहर फेंक दिया. लोगों की सूचना पर भतरौंजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

हमलावर पुलिस हिरासत में: पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि दिनेश के गले में चार टांके लगे हैं. पीड़ित दिनेश चंद्र ने इस मामले में थाना भतरौंजखान में तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार ने बताया कि आरोपित अंकुर कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी, फैजपुर बागपत उत्तर प्रदेश नशे में था. आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर पर कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: RTI एक्टिविस्ट पर हमला, तलवार मारकर कार का शीशा तोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.