दुर्ग: जिले में मुखबिर बताकर शख्स का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर 15 से भी अधिक वारदातों को अंजाम देने का केस दर्ज है. पुलिस ने 45 साल के हिस्ट्रीशीटर विजेन्द्र उर्फ पिंकी राय और उसके साथी शैलेश निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है.
ठेकेदार से मारपीट का आरोप: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का है. यहां गुरुवार रात को रिसाली निवासी एक निगम ठेकेदार विपिन कुमार सिरसाम के साथ पिंकी राय और उसके दो साथियों ने मारपीट की. इतना ही नहीं दोनों ने विपिन को उसके घर से उठा कर अपने ऑफिस ले गए, फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की. पीड़ित विपिन ने इसकी शिकायत नेवई थाने में दर्ज कराई.
जिले में एक शख्स को पुलिस का मुखबिर बताकर पहले उससे मारपीट की गई. फिर उसे घर से अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को बालोद से गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है.: हेम प्रकाश नायक, डीएसपी क्राइम ब्रांच
बालोद से दोनों आरोपी गिरफ्तार: शिकायत के आधार पर पुलिस हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय और उसके साथी शैलेश निर्मलकर की तलाश में जुट गई. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने बालोद से दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीसरे आरोपी ओम चौधरी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 365, 342, 34 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.