राजाखेड़ा(धौलपुर). थाना पुलिस ने अवैध हथियार को लेकर कार्रवाई करते हुए एक हस्तनिर्मित पोना के साथ 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ कर रही है.
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीरसिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर एवं पुलिस अधीक्षक व एडिशनल एसपी के निर्देशन और सीओ मनिया के निकटतम सुपरविजन में अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने पिनाहट रोड समोना मोड़ के पास से विवेक उर्फ मरिया(20) पुत्र सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है. वह उत्तरप्रदेश के कौतल्या टूंडला थाना क्षेत्र के गढ़ी विजय गांव का रहने वाला है.
पढ़ें: धौलपुर के रमधा के खनन क्षेत्र में पुकार्रवाई, खनन मशीनें व विस्फोटक सामग्री जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पोना हस्तनिर्मित 315 बोर और एक मिस कारतूस 315 बरामद किया है.पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और अवैध हथियार को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस समय चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे और लोग शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कर सके, इसके लिए आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है. कार्रवाई करने वाले टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह के साथ एएसआई दीनदयाल, हाकिम सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र, जितेंद्र, प्रशांत आदि मौजूद रहे.