मेरठ/बलरामपुर : जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर में साल के आखिरी दिन प्रयागराज के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि शराब पीने के दौरान विवाद के बाद हत्या की गई थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब कार्रवाई कर रही है.
हत्या का खुलासा करते हुए एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक सौरभ प्रयागराज जिले का रहने वाला था. सौरभ एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. बीते 31 दिसंबर को वह शराब पीने के लिए हस्तिनापुर स्थित दुकान पर पहुंचा था, वहीं दुकान पर ही उस वक्त आकाश नाम का एक युवक भी था, उससे उसकी कहासुनी हुई. जिसके बाद उस युवक ने चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.
उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना एक बड़ी चुनौती थी. मृतक की पहचान प्रयागराज के रहने वाले सौरभ शर्मा के रूप में हुई थी. जिसके बाद शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया. इस पूरे मामले में स्थानीय वार्ड 4 के सभासद अनिल कुमार की तहरीर पर थाना हस्तिनापुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दायर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. एसपी देहात ने बताया कि गुरुवार को पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज, साक्ष्य एवं बयानों के आधार पर एक अभियुक्त आकाश शर्मा का नाम प्रकाश में आया था. हस्तिनापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आकाश शर्मा को जम्बूद्वीप नहर के पास बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी आकाश शर्मा ने बताया कि वह प्रभातनगर मेन रोड पर दुकान की कैंटीन मे शराब पी रहा था. वहीं पर एक व्यक्ति (मृतक) भी शराब पी रहा था जोकि बिना किसी कारण के गाली-गलौच करने लगा. उसके बाद जब वह अपनी शराब खत्म कर कैंटीन से बाहर आकर गली में गया तो उस व्यक्ति ने पीछे से आकाश को ईंट मार दी, जिसके बाद दोनों में गली में ही हाथापाई हो गई. आरोपी आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके पास घरेलू चाकू था और उससे व्यक्ति के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गया और वह खुद वहां से उसे छोड़कर फरार हो गया.
बलरामपुर में महिला की हत्या, हाथ बंधी लाश मिली: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि थाना ललिया क्षेत्र के मटयरिया गांव में लीलावती पत्नी ननकाऊ चौहान 63 वर्षीय का शव गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर रामचंद्र यादव के गन्ने के खेत में पड़ा मिला. लाश के हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : न्यू ईयर पार्टी के लिए मां ने नहीं दिए 4 हजार रुपए, बेटे ने दे दी जान - LUCKNOW NEWS