गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में दिन दहाड़े युवती की हत्या हो गई है. मामला गौरेला थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके स्टेट बैंक के सामने का है. जहां अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क पर खड़ी एक युवती के पास युवक पहुंचा और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.
मुंह में गमछा बांधकर पहुंचा आरोपी और घोंप दिया चाकू: युवती का नाम रंजना यादव है. झगराखाड गांव की रहने वाली है. काम की तलाश में रंजना यादव अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी से गौरेला पहुंची थी. दोनों स्कूटी खड़े कर वहीं पर खड़े थे. तभी अचानक एक युवक मुंह में गमछा बांधे वहां पहुंचा. पहले उसने युवती से कुछ बात की फिर अचानक अपने पास रखा धारदार हथियार निकाला और रंजना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद युवती वही गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
युवती की हत्या के बाद आरोपी तुरंत नहीं हुआ फरार: हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा. चाकू को अपने गमछे से पोछा, फिर चाकू को अपनी बाइक की डिक्की में डालकर वहां से चला गया. घटना के बाद मृत युवती का भाई जोर जोर से चिल्लाने लगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का ध्यान घटना पर गया. पुलिस को फोन किया गया. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनाम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
काम की तलाश में गांव से अपने रिश्ते के भाई के साथ पहुंची थी. कौन युवक है नहीं जानते. -मृत युवती की दादी
मृतका की बहन ने दिया आरोपी का सुराग : मृतिका की छोटी बहन ने गौरेला के रिहायशी इलाके में बुधवार को युवती की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. इस घटना को हुए एक दिन बीत गया है, लेकिन अब भी पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है. मृतिका की छोटी बहन के अनुसार, हत्या का आरोपी मरवाही थाना क्षेत्र के लोहारी गांव का रहने वाला दुर्गेश यादव था, जो मुंह में गमछा बांधे हुए था. आरोपी लंबे समय से रंजना यादव को परेशान भी करता था. कई बार रंजना ने यह बात अपनी छोटी बहन को बतलाई थी.
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका : आरोपी कभी-कभी रंजना के गांव भी पहुंच जाता था. आरोपी फोन पर रंजना को मैसेज और कॉल कर परेशान करता था. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि परिजनों द्वारा आरोपी बताया जा रहा दुर्गेश प्रजापति का रंजना से क्या संबंध था. कहीं न कहीं इस हत्याकांड में प्रेम संबंध के बाद ब्रेकअप को लेकर हत्या का संदेह जताया जा रहा है. हालांकि, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, तब तक सारी बातें स्पष्ट नहीं होंगी.
"बाइक का संदिग्ध नंबर पता लग गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -श्याम सिदार, एसडीओपी, गौरेला
मृतका ने 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली थी. ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. इसके साथ ही मेहंदी लगाकर भी पैसे कमाकर अपने परिवार की मदद कर रही थी. इसी बीच ये हादसा हो गया. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया है.
सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली : बिलासपुर के रिहायशी इलाके में दिन दहाड़े हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. जहां यह घटना हुई, उससे कुछ दूरी पर एसडीएम निवास, वीआईपी रेस्ट हाउस और जिले का सबसे बड़ा एसबीआई बैंक का मेंन ब्रांच है. घटना के दौरान लोगों की संवेदनहीनता भी सामने आई है. सैंकड़ों की संख्या में लोग घटना के बाद आसपास खड़े मूक दर्शक बने रहे. कई लोग तो मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी युवती को बचाने का प्रयास नहीं किया.