अलीगढ़: अलीगढ़ में खुद की शादी का कार्ड बांटने हरदुआगंज थाना इलाके में गए युवक गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की 5 मई को शादी होनी थी. पुरानी रंजिश के चलते युवक को नयाबांस इलाके में गोली मारी गई. शादी से पहले ही गौरव को मौत के घाट उतार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक गौरव बन्ना देवी थाना क्षेत्र के बीमा नगर इलाके में रहता था. शादी का निमंत्रण देने के लिए गौरव शादी का कार्ड बांट रहा था. सोमवार को भी युवक अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए नयाबांस इमलानी इलाके में गया था. जहां पुरानी रंजिश के चलते गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई
मृतक के भाई कौशल ने बताया 5 मई को गौरव की शादी थी और वह कार्ड लेकर बांटने गया था. कौशल ने बताया कि राजवीर सिंह, सत्यपाल, सत्य प्रकाश, धर्मेन्द्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. गौरव को पीछे से गोली मारी गई है. वही मौके से तमंचा बरामद हुआ है.
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. शादी की तैयारी को लेकर घर में चहल पहल थी. परिवार के लोग खुशियां मना रहे थे. लेकिन पलभर में खुशियां मताम में बदल गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
वहीं अतरौली क्षेत्राधिकारी अकमल खान ने बताया कि एक शख्स को गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में जांच की जा रही है. शुरूआती जांच में जो साक्ष्य मिले हैं और प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से जो बातें बताई गई है. उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या है. लेकिन सत्यता की जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भांजी की शादी में मामा का नंगा नाच; पीट-पीट कर दुल्हन के पिता को मार डाला, डोली से पहले उठी अर्थी