ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार - murder in swaimadhopur - MURDER IN SWAIMADHOPUR

सवाईमाधोपुर शहर के आलनपुर इलाके में रविवार रात का घर के बाहर अपनी पत्नी के साथ सो रहे एक व्यक्ति की हत्या हो गई. पुलिस ने हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.

murder in swaimadhopur
सवाईमाधोपुर में मोर्चरी के बाहर एकत्र मृतक के परिजन (photo etv bharat swaimadhopur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 1:31 PM IST

Updated : May 27, 2024, 3:19 PM IST

सवाईमाधोपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या (video etv bharat swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के आलनपुर बैरवा मोहल्ले में रविवार देर रात अज्ञात हमलावर ने घर में सो रहे एक व्यक्ति की चाकू से वार कर हत्या कर दी. पास सो रही उसकी पत्नी ने बचाने और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वृत्ताधिकारी सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक आलनपुर निवासी 45 वर्षीय रामहरि बैरवा पुत्र लड्डू लाल बैरवा है. वह बीती रात आलनपुर के छाबड़ी चोक, बैरवा मोहल्ला में अपने घर के बाहर पत्नी के साथ सो रहा था. देर रात करीबन 1 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति आया और सो रहे रामहरि के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उसकी चीखने की आवाज सुनकर पास में सो रही पत्नी जागी और हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया.

पढ़ें: गोली मारकर छोटे भाई की कर दी थी हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार

पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ: परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात को ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मृतक रामहरि की पत्नी से पूछताछ कर रही है. इधर, सुबह हत्या की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक के घर भीड़ जमा हो गई.

सवाईमाधोपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या (video etv bharat swaimadhopur)

सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के आलनपुर बैरवा मोहल्ले में रविवार देर रात अज्ञात हमलावर ने घर में सो रहे एक व्यक्ति की चाकू से वार कर हत्या कर दी. पास सो रही उसकी पत्नी ने बचाने और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वृत्ताधिकारी सिटी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक आलनपुर निवासी 45 वर्षीय रामहरि बैरवा पुत्र लड्डू लाल बैरवा है. वह बीती रात आलनपुर के छाबड़ी चोक, बैरवा मोहल्ला में अपने घर के बाहर पत्नी के साथ सो रहा था. देर रात करीबन 1 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति आया और सो रहे रामहरि के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उसकी चीखने की आवाज सुनकर पास में सो रही पत्नी जागी और हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया.

पढ़ें: गोली मारकर छोटे भाई की कर दी थी हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार

पुलिस पत्नी से कर रही पूछताछ: परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात को ही जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मृतक रामहरि की पत्नी से पूछताछ कर रही है. इधर, सुबह हत्या की खबर फैलते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक के घर भीड़ जमा हो गई.

Last Updated : May 27, 2024, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.