सहरसा : बिहार के सहरसा में एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई पड़ी है. सरेआम अपराधियों ने चाय दुकानदार के सीने में गोली उतार दी. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर कहासुनी के बाद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के संतनगर का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या : सोमवार शाम को अपराधियों ने चाय दुकानदार बिंदेश्वर राय के बेटे शिवा कुमार को सीने में गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोग जख्मी हालत में उसे घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक दिन पहले हुआ विवाद दूसरे दिन मार दी गोली : घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजा कुमार ने बताया कि, रविवार की रात मोहल्ला के ही शिव मंदिर में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान संत नगर के ही रहने वाले कारी यादव और शिवा के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद लोगों ने दोनों को शांत करा दिया था.
''सोमवार को मेरा भाई घर से कुछ दूरी पर स्थित अपनी चाय की दुकान पर था. इसी बीच कारी यादव अपने साथ तीन चार अपराधी को लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी, जो मेरे भाई को लगी. जिसके बाद भय उत्पन्न करने के लिए जाते-जाते कई राउंड गोली चलाई.''- राजा कुमार, मृतक का भाई
जांच में जुटी सहरसा पुलिस : इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
''शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा.''- सदर थाना पुलिस
चार बेटियों का पिता था मृतक : परिजनों के अनुसार कुछ दिन पूर्व ही मृतक शिवा कुमार परिवार का भरण-पोषण के लिए चाय की दुकान खोला था. मृतक युवक को चार बेटी है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः सहरसा में 4 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पिता बोले- 'दोस्तों ने गोली मारकर फेंक दिया'