बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में एक युवक का गुप्तांग काट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप, युवक की प्रेमिका और उसके घरवालों पर लगा है. बताया जाता है कि युवक शादी करने से टालमटोल कर रहा था, इसी के आक्रोश में शनिवार को प्रेमी को घर बुलाया. प्रेमिका के घरवालों ने उसकी पिटाई की फिर कथित रूप से गुप्तांग काट डाला. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चतुरशालगंज की यह घटना है.
युवक की स्थिति गंभीरः बताया जाता है कि युवक का गुप्तांग काटने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया गया था. स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची डुमरांव पुलिस ने उसे गम्भीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा नगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो युवक का प्राइवेट पार्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल पाइप लगाकर उसका मूत्र विसर्जन कराया जा रहा है. युवक की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है.
क्या है मामलाः घायल युवक ने बताया कि, युवती के साथ उसका प्रेम-संबंध था. युवती ने शनिवार को यह कहकर घर पर बुलाया की घर पर कोई नहीं है. खाने-पीने का सामान लेकर घर पर बुलाया. युवक जब वहां पहुंचा तो पहले से युवती के तीन भाई वहां पर मौजूद थे. उनलोगों ने युवक पकड़ लिया. फिर युवती ने ब्लेड से उसका गुप्तांग काट दिया. किसी तरह जब वह वहांं से भागने लगा तो युवती के भाइयों ने उसके सिर पर लोहे के हथियार से प्रहार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. वह जमीन पर गिर गया.
"शनिवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे सूचना मिली कि चतुरशालगंज में एक युवक का गुप्तांग काट दिया गया है. पुलिस ने परिजनों की सहायता से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में युवक के परिजनों के बयान पर प्रेमिका तथा उसके दो भाइयों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है." - आफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव
इसे भी पढ़ेंः बिहार: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी की चिता, हत्या के आरोप में अबतक 6 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंः बर्बरता की हद: मजदूर को अगवा कर लिखवा ली जमीन, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट