ETV Bharat / state

दिल्ली के शकूरपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या, दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा - Shakurpur murdered case

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के शकूरपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या के बाद परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

delhi crime news
धारदार हथियार से युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से सामने आया है. जहां शकूरपुर इलाके में बदमाशों ने एक युवक की धारदार से हथिया कर दी गई. मृतक युवक की पहचान विक्रम के रूप में की गई है. वह शकूरपुर में रहता था.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम का इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की वजह वारदात की वजह बन जाएगी, यह शायद किसी ने सोचा भी नहीं था. इस विवाद को लेकर परिवार के लोग बातचीत करने के लिए भी गए थे. तभी विक्रम का जिस व्यक्ति से झगड़ा हुआ था उसके छोटे भाई ने धारदार हथियार से विक्रम पर हमला कर दिया. गर्दन पर हथियार से हमला किया गया, जिसके चलते विक्रम वहीं पर गिर गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गया.

वहीं, आनन-फानन में लोग विक्रम को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और आसपास के लोग परिजन से एकजुट होकर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजीपुरः ई रिक्शा में महिलाओं से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 मामले पहले से दर्ज

नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से सामने आया है. जहां शकूरपुर इलाके में बदमाशों ने एक युवक की धारदार से हथिया कर दी गई. मृतक युवक की पहचान विक्रम के रूप में की गई है. वह शकूरपुर में रहता था.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम का इलाके में ही रहने वाले एक व्यक्ति से कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की वजह वारदात की वजह बन जाएगी, यह शायद किसी ने सोचा भी नहीं था. इस विवाद को लेकर परिवार के लोग बातचीत करने के लिए भी गए थे. तभी विक्रम का जिस व्यक्ति से झगड़ा हुआ था उसके छोटे भाई ने धारदार हथियार से विक्रम पर हमला कर दिया. गर्दन पर हथियार से हमला किया गया, जिसके चलते विक्रम वहीं पर गिर गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गया.

वहीं, आनन-फानन में लोग विक्रम को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और आसपास के लोग परिजन से एकजुट होकर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया. करीब एक घंटे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजीपुरः ई रिक्शा में महिलाओं से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 मामले पहले से दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.