कुशीनगर: जिले के थाना कप्तानगंज में रविवार की रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज कस्बे के वार्ड नंबर 13 सुभाष नगर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के उत्तरी छोर पर जमीर अंसारी का परिवार रहता है. जिसमें कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर इजराफिल उर्फ जुगनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक रविवार की रात करीब 12:00 कस्बे के ही सनी शर्मा नाम का एक युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ आया और घर की दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर जा घुसा. आवाज सुनकर इजराफिल नींद से जाग उठा. उसका मोबाइल जबरदस्ती छीन लिया. इस दौरान सनी शर्मा ने अपने साथ लाई बंदूक से इसराफिल उर्फ जुगनू पर फायरिंग कर दी.
परिजनों और बंदूक की आवाज का शोर सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक सभी आरोपी वहां से भाग गए थे. एंबुलेंस की मदद से इजराफिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फायरिंग में हुई हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने कप्तानगंज थाना अध्यक्ष राजकुमार बरवार के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित करने और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.
इसे भी पढ़े-मेरठ में हत्यारिन बनी पड़ोसी महिलाएं; 6 साल के बच्चे को अपहरण कर निर्ममता से मारा, हत्या में परिजन के शामिल होने का शक - Neighbor women became murderers in Meerut
सूत्रों के मुताबिक मृतक इसराफिल प्राइवेट बिजली मैकेनिक का काम करता था. उसके पिता और भाई बाहर रोजगार के लिए रहते है. इसराफिल रविवार की शाम में ही अपनी मां का गोरखपुर से इलाज करा कर लौटा था. वही हत्या आरोपी की बहन और मृतक इसराफिल उर्फ जुगनू के बीच प्रेम प्रसंग था. जिसको लेकर आरोपी काफी नाराज था. आरोपी ने मृतक को पहले समझाया भी था, लेकिन लड़के की तरफ से बात नही बनी. जबकि उसकी बहन ने रिश्ता तोड़ दिया था. अभी तीन-चार दिन पहले भी मृतक और आरोपी दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई भी हुई थी.
आरोप है, कि इसके बाद मृतक अपनी प्रेमिका का कोई वीडियो उसे भेज वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसकी भनक जब प्रेमिका के आरोपी भाई को लगी तो वह गुस्से में बहन के प्रेमी इजराफिल उर्फ जुगनू के घर पहुंचा. आरोपी सनी ने पहले उसका मोबाइल लेकर वीडियो फोटो देख डिलीट करने की कोशिश की. इसी दौरान इसराफिल की मां अमीना और बहन शोएबा से बात बढ़ गई. आवेश में आकर सनी ने अपने साथ रखे असलहे से इसराफिल उर्फ जुगनू पर गोली चला दी. मौके पर ही इसराफिल की मौत हो गई. मृतक की बहन ने बताया, कि गोली उसकी मां को छू कर इसराफिल के सिर में लग गयी.
इस मामले पर कुशीनगर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया, कि थाना कप्तानगंज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की घटना कारित की गई है. सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग पाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी समेत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-पत्नी से अवैध संबंधों में रोड़ा बना युवक तो प्रेमी ने मार डाला; पहले शराब पिलाई, फिर नहर में दे दिया धक्का - Firozabad News