नूंह: हरियाणा के नूंह में युवकी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों पर केस दर्ज किया है. नगीना खंड के बलई गांव में शुक्रवार को 19 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया था.
हत्या की वारदात में अपडेट: थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया था. जुमे की नमाज के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक आवेश (19) पर चाकू से हमला कर दिया था. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला: वारदात शुक्रवार की है जब आरोपी वसीम अपनी मीट की दुकान पर मुर्गा बेच रहा था. तभी उसे पता चला कि आवेश (मृतक) नामक युवक उसे गालियां दे रहा है. जिसके बाद आरोपी युवक को मारने के लिए दौड़ पड़ा. इस दौरान आरोपी के हाथ में मुर्गा काटने वाला चाकू हाथ में था और वही चाकू उसने आवेश के पेर पर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें: नूंह में कहासुनी के दौरान मुर्गा बेचने वाले ने युवक पर चाकू से किया हमला, मौत - Murder In Nuh
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 3 झुग्गी और लाखों का सामान जलकर राख - Rewari Fire Video