ETV Bharat / state

बूंदी में युवक को किया अगवा, परिजनों से फोन पे पर फिरौती लेने के बाद कोटा में छोड़ा, जानें पूरा मामला - Bundi Kidnapping Case - BUNDI KIDNAPPING CASE

Bundi Kidnapping Case, बूंदी से जयपुर जा रहे एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से फोन पे के जरिए 80 हजार की फिरौती ली और फिर कोटा जाकर युवक को छोड़ मौके से फरार हो गए. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Bundi Kidnapping Case
बूंदी से अगवा युवक को बदमाशों ने कोटा में छोड़ा (ETV BHARAT Bundi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 6:41 PM IST

थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव (ETV BHARAT Bundi)

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बा निवासी एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगी. इसके बाद परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई. रिपोर्ट पर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने संज्ञान लेते हुए त्वरित प्रभाव से कार्रवाई शुरू की. वहीं, पुलिस प्रशासन की तत्परता से घबराए अपहरणकर्ता युवक ने युवक को कोटा ले जाने के बाद छोड़ दिया. इधर, अपहरणकर्ता की चंगुल से बचने के बाद युवक सीधे अपनी बहन के घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की सूचना दी. इसके बाद थाना अधिकारी कोटा पहुंचे और युवक को अपने साथ नैनवा ले आए.

घर पहुंचकर युवक ने सुनाई आपबीती : अपहरण के शिकार नैनवा निवासी सुदीप कुमार जैन ने बताया कि 12 मई रविवार को शाम को 3 बजे दुकान का माल लेने के लिए नैनवा से जयपुर के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच रास्ते में टोंक में कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया. साथ ही उसके पास जो भी रुपए थे, उसे छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से वीडियो कॉल कर फिरौती की मांग की. इस पर परिजनों ने अस्सी हजार रुपए की फिरौती फोन पे के जरिए दे दी. उसके बाद अपहरणकर्ता उसे कोटा ले जाकर छोड़ दिए और मौके से फरार हो गए. वहीं, युवक वहां से सीधे अपनी बहन के पास पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें - फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action By Jhalawar Police

थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नैनवा निवासी युवक के भाई प्रदीप जैन ने अपने भाई संदीप का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने व अपहरणकर्ताओ द्वारा फिरौती मांगने की रिपोर्ट दी थी. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिवार को वीडियो कॉल कर फोन पे पर 80 हजार रुपए डलवा लिए. वहीं, युवक को कोटा ले जाकर छोड़ दिया, जहां से युवक अपनी बहन के घर चला गया. मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपहरण के कारणों की जांच में जुटी है और अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है.

थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव (ETV BHARAT Bundi)

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बा निवासी एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को वीडियो कॉल के जरिए धमकी देकर फिरौती मांगी. इसके बाद परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई. रिपोर्ट पर थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने संज्ञान लेते हुए त्वरित प्रभाव से कार्रवाई शुरू की. वहीं, पुलिस प्रशासन की तत्परता से घबराए अपहरणकर्ता युवक ने युवक को कोटा ले जाने के बाद छोड़ दिया. इधर, अपहरणकर्ता की चंगुल से बचने के बाद युवक सीधे अपनी बहन के घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की सूचना दी. इसके बाद थाना अधिकारी कोटा पहुंचे और युवक को अपने साथ नैनवा ले आए.

घर पहुंचकर युवक ने सुनाई आपबीती : अपहरण के शिकार नैनवा निवासी सुदीप कुमार जैन ने बताया कि 12 मई रविवार को शाम को 3 बजे दुकान का माल लेने के लिए नैनवा से जयपुर के लिए रवाना हुआ था. इसी बीच रास्ते में टोंक में कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया. साथ ही उसके पास जो भी रुपए थे, उसे छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से वीडियो कॉल कर फिरौती की मांग की. इस पर परिजनों ने अस्सी हजार रुपए की फिरौती फोन पे के जरिए दे दी. उसके बाद अपहरणकर्ता उसे कोटा ले जाकर छोड़ दिए और मौके से फरार हो गए. वहीं, युवक वहां से सीधे अपनी बहन के पास पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें - फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action By Jhalawar Police

थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नैनवा निवासी युवक के भाई प्रदीप जैन ने अपने भाई संदीप का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने व अपहरणकर्ताओ द्वारा फिरौती मांगने की रिपोर्ट दी थी. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिवार को वीडियो कॉल कर फोन पे पर 80 हजार रुपए डलवा लिए. वहीं, युवक को कोटा ले जाकर छोड़ दिया, जहां से युवक अपनी बहन के घर चला गया. मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपहरण के कारणों की जांच में जुटी है और अपहरणकर्ताओं की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.