जींद: सफीदों की हांसी ब्रांच नहर में शुभम नाम का युवक नहाते वक्त डूब गया था. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शुभम का कोई सुराग नहीं लगा है. शुभम को ढूंढने के लिए गोताखोरों का सर्च अभियान जारी है. शुभम के माता-पिता और रिश्तेदारों के अलावा सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस बल के साथ नहर पटरी पर मौजूद हैं. नहर का पानी कम करवा दिया गया है. जिसके बाद ग्रामीण अभी अपने स्तर पर शुभम की तलाश में जुटे हैं.
सफीदों में नहर में डूबा युवक: गोताखोर प्रगट सिंह अपनी टीम अंग्रेज सिंह विर्क, बलविंदर विर्क व बोबी के साथ सर्च अभियान में जुटे हैं. प्रगट सिंह ने ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर नहर में शुभम को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि रात को ही अंटा हैड से नहर का पानी कम करवा दिया गया था. सुबह तक पानी काफी कम हो गया था.
सर्च ऑपरेशन जारी: स्थानीय लोगों के अलावा फेमस गोताखोर प्रगट सिंह और उनकी टीम ने नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. गौरतलब है कि आदर्श कॉलोनी सफीदों निवासी शुभम उर्फ बच्ची (28) रविवार को नहर में नहाने के लिए कूद गया और कुछ ही देर में पानी के आगोश में समा गया. शुभम गाड़ियों के साथ काम पर जाया करता था.
परिजनों के मुताबिक सुबह को शुभम घर से ये कहकर गया था कि वो गाड़ी के साथ सरहिंद जा रहा है, लेकिन वो गाड़ी पर जाने की बजाए नहर पर नहाने के लिए पहुंच गया. वहीं पुलिस के मुताबिक शुभम की तलाश की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा.