ETV Bharat / state

मातम में बदलीं खुशियां: बहन की शादी के लिए तिलक चढ़ाने आए भाई की करंट लगने से मौत - young man died electric shock - YOUNG MAN DIED ELECTRIC SHOCK

कानपुर में बहन को तिलक चढ़ाने आये भाई की करंट लगने से मौत हो गई. जश्न का माहौल मातम में बदल गया.

Etv Bharat
युवक की करंट लगने से मौत (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 2:42 PM IST

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन का रिश्ता तय होने के बाद तिलक चढ़ाने आये भाई की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. परिजन और स्थानीय तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.

घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के जगुआपुरवा गांव की है. गांव निवासी रामदास के बेटे विकास का गुरुवार को तिलक होना था. शाम को घाटमपुर के भगवंतपुर से राकेश कुमार परिजनों के साथ अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने जगुआपुरवा गए हुए थे. रात में तिलक के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे. डीजे पर डांस चल रहा था. उसी दौरान लड़की के भाई रोहित (23) पुत्र राकेश ने टेंट को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े-सीतापुर में खेत में लगे तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्री की मौत

रोहित को पता नहीं था कि टेंट में करंट दौड़ रहा है. टेंट पकड़ते ही रोहित करंट की चपेट में आ गया. करंट से वह तड़पने लगा, जब तक कोई कुछ समझ पाता रोहित अचेत हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता राकेश ने बताया, कि तिलक चढ़ाने के दौरान बेटा रोहित करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्राम प्रधान ने मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़े-बदायूं में बड़ा हादसा, ढाबे पर खाना खाने गए 2 ट्रक ड्राइवरों की करंट लगने से मौत

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन का रिश्ता तय होने के बाद तिलक चढ़ाने आये भाई की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई. परिजन और स्थानीय तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.

घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के जगुआपुरवा गांव की है. गांव निवासी रामदास के बेटे विकास का गुरुवार को तिलक होना था. शाम को घाटमपुर के भगवंतपुर से राकेश कुमार परिजनों के साथ अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने जगुआपुरवा गए हुए थे. रात में तिलक के बाद सभी लोग खाना खा रहे थे. डीजे पर डांस चल रहा था. उसी दौरान लड़की के भाई रोहित (23) पुत्र राकेश ने टेंट को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े-सीतापुर में खेत में लगे तार में दौड़ रहे करंट से पिता-पुत्री की मौत

रोहित को पता नहीं था कि टेंट में करंट दौड़ रहा है. टेंट पकड़ते ही रोहित करंट की चपेट में आ गया. करंट से वह तड़पने लगा, जब तक कोई कुछ समझ पाता रोहित अचेत हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता राकेश ने बताया, कि तिलक चढ़ाने के दौरान बेटा रोहित करंट की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्राम प्रधान ने मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़े-बदायूं में बड़ा हादसा, ढाबे पर खाना खाने गए 2 ट्रक ड्राइवरों की करंट लगने से मौत

Last Updated : Jun 21, 2024, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.