गिरिडीहः जिले के बगोदर प्रखंड क्षेत्र में एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है. जहां बहन की डोली सजने से पहले भाई की अर्थी उठ गई. इससे शादी की तैयारियां मातम में बदल गईं. एक बहन को भाई के शव के सामने बिना शादी के ही मातमी माहौल में विदाई दी गई. यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके चौधरीबांध की है.
दरअसल, चोधरीबांध गांव निवासी महेंद्र पांडेय की बेटी कुमारी रानी की शादी हो रही थी. इसको लेकर तैयारियां चल रही थीं. बुधवार को बारात आनी थी. इसी बीच मंगलवार की रात करीब 10 बजे कुमारी रानी के चचेरे भाई 26 वर्षीय राहुल पांडेय की करंट लगने से मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि आंगन में जेनरेटर रखा हुआ था. बंद जेनरेटर जब बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आया तो उसमें करंट आ गया. जैसे ही राहुल पांडेय ने जेनरेटर को छुआ तो करंट लग गई. इसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद घर में शादी की तैयारियां और खुशियां मातम में बदल गईं. घर में सिर्फ मातम पसर गया. चारों तरफ रोने-बिलखने का माहौल छा गया.
घटना की जानकारी दूल्हे पक्ष को दी गई. इसके बाद दूल्हे पक्ष के लोग भी मातमी माहौल में सुबह एक कार से पहुंचे और दुल्हन को अपने साथ ले गए. दूल्हे पक्ष के लोग आज ही किसी स्थान पर सादे समारोह में दूल्हा-दुल्हन की शादी कराएंगे. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. राहुल पांडेय के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इनमें एक करीब एक साल का है.
यह भी पढ़ें:
करंट लगने से अलग-अलग घटनाओं में युवती की मौत, दो अन्य झुलसे
खेत में बिचड़ा के लिए बीज डालने गई थी महिला, करंट लगने से हुई मौत
रांची के टाटीसिल्वे में करंट लगने से नाबालिग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश