ETV Bharat / state

दिल्ली के सोनिया विहार इलाके के यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, शव बरामद - yamuna river

दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई. युवक नहाने गया था, इस दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया.

delhi news
यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 6:52 PM IST

यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई. दिल्ली बोट क्लब की टीम ने शव बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है की युवक नहाने गया था इस दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया. शव की पहचान 28 वर्षीय पप्पू यादव के तौर पर हुई है. वह दिल्ली से गाजियाबाद के सुंदर विहार का रहने वाला था.

दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बतया की रविवार शाम तकरीबन 4 बजे सोनिया विहार इलाके में यमुना में एक युवक के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बोर्ड क्लब की टीम को गौताखोरों के साथ मौके पर भेजा गया. सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और बोट से तलाशी ली गई. गोताखोरों ने छानबीन की 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बरामद किया गया, जिसकी यमुना में डूबने से युवक की मौत हो चुकी थी. शव को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चारी में सुरक्षित रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें : जब पीएम साहब मान चुके हैं कि शराब घोटाला फर्जी है तो फिर सबको छोड़ दें - अरविंद केजरीवाल

हरीश कुमार ने बताया की पप्पू यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वह यमुना नदी में नहाने से बचे. यह जानलेवा हो सकता है. यमुना की गहराई सोनिया विहार इलाके में खासतौर से ज्यादा है, पानी का बहाव भी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

यमुना में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक युवक की यमुना में डूबने से मौत हो गई. दिल्ली बोट क्लब की टीम ने शव बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है की युवक नहाने गया था इस दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से वह डूब गया. शव की पहचान 28 वर्षीय पप्पू यादव के तौर पर हुई है. वह दिल्ली से गाजियाबाद के सुंदर विहार का रहने वाला था.

दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बतया की रविवार शाम तकरीबन 4 बजे सोनिया विहार इलाके में यमुना में एक युवक के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बोर्ड क्लब की टीम को गौताखोरों के साथ मौके पर भेजा गया. सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और बोट से तलाशी ली गई. गोताखोरों ने छानबीन की 1 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बरामद किया गया, जिसकी यमुना में डूबने से युवक की मौत हो चुकी थी. शव को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चारी में सुरक्षित रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें : जब पीएम साहब मान चुके हैं कि शराब घोटाला फर्जी है तो फिर सबको छोड़ दें - अरविंद केजरीवाल

हरीश कुमार ने बताया की पप्पू यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वह यमुना नदी में नहाने से बचे. यह जानलेवा हो सकता है. यमुना की गहराई सोनिया विहार इलाके में खासतौर से ज्यादा है, पानी का बहाव भी है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ब्लैक थार से स्टंट कर छात्र-छात्राओं को डराया, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.