कासगंज: डीजे पर डांस करते समय हुई हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके पास से तमंचा और खाली कारतूस बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला युवक और मरने वाला युवक दोनों दोस्त थे. बारात में डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग हो रही थी, जिसमें चली गोली सीधे डांस कर रहे युवक के सिर में जा लगी.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के अमापुर रोड पर स्थित रजत गार्डन का है. शुक्रवार की देर रात शादी समारोह चल रहा था. वहीं, कई युवक समारोह में लगे डीजे पर नाच रहे थे. उन युवकों में ही राहुल माथुर नाम का एक युवक अपने मित्र दीपक ठाकुर के साथ नाच रहा था. उसी समय दीपक ठाकुर ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग की, जो गोली सीधे राहुल के सिर में जा लगी लगी.
गोली सर में लगते ही राहुल डीजे फ्लोर पर गिरकर तड़पने लगा और देखते ही देखते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से पूरे वैवाहिक समारोह में हड़कंप मच गया. आननफानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया किमापुर रोड स्थित रजत गार्डन में शादी समारोह में कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे. इनमें राहुल माथुर और दीपक ठाकुर अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहे थे. उसी समय राहुल के मित्र दीपक ठाकुर द्वारा तमंचे से हर्ष फायरिंग की गई, जिसके चलते गोली राहुल के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई.
पिता ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक राहुल माथुर (30) पुत्र मोहरपाल सिंह आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला था. मृतक के पिता मोहरपाल ने षड्यंत्र के तहत उनके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए दीपक ठाकुर दो अन्य नामजदों सहित रजत गार्डन के संचालक के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल अपने मां-बाप का तीन बहनों के बीच इकलौता बेटा था. इकलौते बेटे की मौत के बाद मृतक राहुल के मां-बाप और उनकी बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें राहुल के एक छह माह की बेटी और तीन वर्ष का बेटा भी है.