इटावा: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने लिखा- 'आज की रात आखिरी, अब कभी नहीं दिखाऊंगा शक्ल. हैप्पी जर्नी'. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में असफल होने के चलते युवक ने आत्महत्या की है. वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतिया कोठी गांव निवासी अश्वनी कुमार (18) पुत्र ओमपाल ने शनिवार रात करीब 1 बजे आत्महत्या कर ली. खुदकुशी से पहले अश्वनी ने इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेट्स लगाया. पुलिस इसे जहां प्रेम में असफल होने पर खुदकुशी बता रही है, वहीं युवक के घरवालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. युवक के पिता ओमपाल का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बेटे की गला घोंट कर की है. जब उसकी पत्नी रात के 2 बजे छत से नीचे उतरी तो घर से कुछ लोग बाहर निकलते हुए दिखाई दिए थे. पिता का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व इन लोगों ने उनके भाई की भी हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन गांव के कुछ लोगों उसे बचा लिया था.
पुलिस इस घटनाक्रम को प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या मान रही है. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी सुबह करीब 8 बजे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ऊसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि मोबाइल के जरिए इंस्टाग्राम आईडी की जांच पड़ताल की गई, जिसमें युवक ने साढ़े 12 बजे एक स्टेट्स लगाया. जिसमें लिखा था-आज की रात आखिरी. इससे पता चल रहा है कि प्रेम प्रसंग में विफल होने पर यह कदम युवक ने उठाया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.