ETV Bharat / state

ट्रेन से उतरते ही लू की चपेट में आने से युवक की मौत, अगले महीने होने वाली थी शादी - Heat Wave - HEAT WAVE

Heat Wave In Masaurhi: बिहार में प्रचंड गर्मी से हर कोई परेशान है. जिलों में लगातार इस हीट वेव से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पर एक और युवक की मौत हो गई. वह कोडरमा से अपने घर मसौढ़ी लौट रहा था. बताया जा रहा कि युवक की अगले महीने शादी होने वाली थी.

Heat Wave In Masaurhi
ट्रेन से उतरते ही लू के चपेट मे आया युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 7:36 PM IST

मसौढ़ी: पूरे बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी आग की तरह बरस रही है. ऐसें में इस भीषण गर्मी में लगातार मौत की घटनाएं बढ़ते ही जा रही है. पटना गया रेलखंड में कोडरमा से हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस से एक युवक अपने घर मसौढ़ी लौट रहा था. जहां तारेगना रेलवे स्टेशन से उतरकर अपने घर मणीचक जाने के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के पुल के नीचे ही वह बेहोश होकर गिर गया.

बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ा: वहीं, इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान ही बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मणिचक निवासी प्रदीप गिरी के बेटे विक्की कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के पिता प्रदीप ने बताया कि विक्की की अगले महीने 13 जुलाई को शादी होने वाली थी. 9 जुलाई को तिलक समारोह था. ऐसे में पूरा परिवार सदमे में है.

"युवक हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस पर सवार होकर कोडरमा से मसौढ़ी लौट रहा था. जहां दोपहर 2:30 बजे की करीब जब ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरा तो पुल के नीचे ही वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका 106 डिग्री बुखार होने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी." - दिलीप गिरी, परिजन, मसौढ़ी

औरंगाबाद में तापमान सबसे अधिक: बिहार में लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. औरंगाबाद जिले की बात करे तो यहां पिछले दिन ही तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि गर्मी के कारण तीनों का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद तीनों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि औरंगाबाद में 44.9 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

मसौढ़ी: पूरे बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी आग की तरह बरस रही है. ऐसें में इस भीषण गर्मी में लगातार मौत की घटनाएं बढ़ते ही जा रही है. पटना गया रेलखंड में कोडरमा से हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस से एक युवक अपने घर मसौढ़ी लौट रहा था. जहां तारेगना रेलवे स्टेशन से उतरकर अपने घर मणीचक जाने के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के पुल के नीचे ही वह बेहोश होकर गिर गया.

बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ा: वहीं, इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान ही बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मणिचक निवासी प्रदीप गिरी के बेटे विक्की कुमार के रूप में किया गया है. मृतक के पिता प्रदीप ने बताया कि विक्की की अगले महीने 13 जुलाई को शादी होने वाली थी. 9 जुलाई को तिलक समारोह था. ऐसे में पूरा परिवार सदमे में है.

"युवक हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस पर सवार होकर कोडरमा से मसौढ़ी लौट रहा था. जहां दोपहर 2:30 बजे की करीब जब ट्रेन तारेगना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर उतरा तो पुल के नीचे ही वह बेहोश हो गया. जिसके बाद उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका 106 डिग्री बुखार होने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी." - दिलीप गिरी, परिजन, मसौढ़ी

औरंगाबाद में तापमान सबसे अधिक: बिहार में लोग गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. औरंगाबाद जिले की बात करे तो यहां पिछले दिन ही तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि गर्मी के कारण तीनों का स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसके बाद तीनों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि औरंगाबाद में 44.9 डिग्री तक तापमान दर्ज किया जा चुका है.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद में गर्मी का कहर जारी, हीट स्ट्रोक से तीन लोगों की हुई मौत - Heat Wave

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.