मेरठ : जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नौगजा पीर इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को उसके सबसे गहरे मित्र ने अंजाम दिया है. हत्या का कारण फिलहाल आपसी रंजिश बताई जा रही है. युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले अब्दुल्ला (22) की इलाके में रहने वाले समद से गहरी दोस्ती थी. दोनों अच्छे दोस्त थे. एक दूसरे के प्रति उनका व्यवहार भी काफी अच्छा था. रविवार को समद ने अब्दुल्ला को फोन कर खंदक बाजार की ओर बुलाया. यहां दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी दौरान समद ने पहले अब्दुल्ला पर चाकू से वार किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. चाकू से हमला होते देख मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. जब तक लोग आरोपी को पकड़ने के लिये दौड़े तब तक युवक भाग निकला. आसपास खड़े लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है.
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों युवक पहले से परिचित थे. आरोपी ने युवक को फोन कर बुलाया, इसके बाद चाकू मारकर वारदात को अंजाम दिया. घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में बेटे ने की मां की हत्या, पड़ोसी ने लगाया गंभीर आरोप