बांका: बिहार के बांका में उस वक्त हड़कंप मच गया जब युवक का शव कुएं से बरामद किया गया. मामला चांदन प्रखंड के पूर्वी कटसकरा पंचायत के आनंदपुर थाना क्षेत्र के मांझीडीह टोला गौरा गांव का है, जहां के बगल में स्थित कुएं में शनिवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया.
बांका में कुएं से मिला शव: शव मिलने से घर गांव में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान मांझीडीह गांव निवासी गोविंद यादव 35 वर्ष पिता घनश्याम यादव के रूप में हुई है. लाश के कुएं में होने की जानकारी मिलते ही स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों की भीड़ कुएं के आसपास जमा हो गयी और घटनास्थल पर कोहराम मच गया.
शुक्रवार को भोज खाने गया था युवक: मृतक के दादा तीतरी मांझी ने घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि भैरो मरिक को दी. उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि ने आनंदपुर थाना को मामले से अवगत कराया. स्वजनों के अनुसार युवक शुक्रवार शाम भोज खाने के लिए थाना क्षेत्र के दिग्गीबड़ी गांव गया था.
"रात 12 बजे भोज खाकर अपने घर मांझीडीह लौट आया था. फिर रात में बिना किसी को बताए वह कहीं चला गया. सुबह गांव के बगल के कुएं से उसकी लाश पुलिस ने बरामद की."- मृतक के परिजन
परिजनों को हत्या की आशंका: आनंदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के दादा सहित अन्य स्वजनों ने हत्या कर लाश को कुएं में डालने की आशंका व्यक्त की है. जबकि कुछ स्थानीय छुटभैया नेता इस मामले को हत्या का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं.
कोलकाता में ड्राइवर का करता था काम: वहीं मृतक के पिता कोलकाता में रहते हैं. पुत्र की मृत्यु की खबर सुनने के बाद वापस आ रहे हैं. उसके बाद ही कुछ मामला सामने आएगा. युवक कोलकाता में ही रह कर वाहन चलाकर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र भी है.
"शुक्रवार रात से अचानक गायब युवक की लाश घर से थोड़ी दूर एक कुएं से बरामद की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ साफ-साफ कहा जा सकता है. तब तक उसके पिता भी आ रहे हैं.। उनसे भी पूछताछ करके आवेदन दिया जाएगा. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."- विपिन कुमार,आनंदपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Nalanda News : नालंदा में घर से मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप