ETV Bharat / state

अमेरिका में आगरा के कारोबारी की हत्या, पिता ने ऑनलाइन देखा अंतिम संस्कार, अब आ रहीं अस्थियां - up businessman murdered in America - UP BUSINESSMAN MURDERED IN AMERICA

आगरा के बिजनेसमैन गोविन की अमेरिका में हत्या (Agra businessman murder in America) कर दी गई थी. हत्या के आरोपी को अमेरिकी पुलिस ने चंद मिनट में ही छोड़ दिया. इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा, कि इस मामले को वह विदेश मंत्री को अवगत कराएंगे.

Etv Bharat
अमेरिका में आगरा के युवा कारोबारी की हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:11 AM IST

युवा के पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

आगरा: अमेरिका के इंडियाना में आगरा के युवा कारोबारी गेविन दासौर की हत्या से परिजन सदमे में हैं. कार और ट्रक की टक्कर के बाद चालक ने युवा कारोबारी के सिर में तीन गोलियां मारी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के दौरान युवा कारोबारी अपनी पत्नी के साथ पार्टी से घर लौट रहा था. आगरा में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर पहुंचे.

उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. कहा कि, इस मामले को विदेश मंत्री को अवगत कराएंगे. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. जबकि, युवा कारोबारी की हत्या के आरोपी को अमेरिकी पुलिस ने चंद मिनट में ही छोड़ दिया. इससे परिवार बेहद आहत है. युवा कारोबारी के ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी निवासी पिता पवन दासौर ने की मांग है कि, आरोपी ने बेटे की हत्या की और उसे आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात कही है. जो गलत है. मुझे न्याय चाहिए.

ये था पूरा मामला: बता दें कि, अमेरिकी समय के मुताबिक, 16 जुलाई की रात करीब 8.15 बिजनेसमैन गोविन और उनकी पत्नी सिंथिया जमोरा ने साथ में पार्टी की. दोनों पार्टी से घर लौट रहे थे. रास्ते में सामने आ रहे ट्रक और कार में एक्सीडेंट हो गया. इससे ट्रक चालक और गोविन के बीच विवाद हुआ. विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर गोविन को पत्नी के सामने गोली मार दी. इससे गोविन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन को अमेरिकी पुलिस ने सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने अमेरिकी पुलिस को बताया था कि, काले रंग की कार और सफेद रंग के ट्रक के ड्राइवर के बीच सड़क पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कार चला रहे युवक को गोली मारी थी.

इसे भी पढ़े-आगरा के बिजनेसमैन की अमेरिका में गोली मारकर हत्या; 17 दिन पहले हुई थी शादी, इकलौते बेटे की मौत पर पिता बोले- उजड़ गई जिंदगी - Agra businessman murder in America

कराएं अमेरिका में केस दर्ज: जब ट्रक चालक से विवाद हुआ, तो गेविन हाथ में पिस्टल जरूर पकड़े था. लेकिन, चालक ने गोली चलाई थी. जो सीसीटीवी सामने आया है. उसमें ट्रक चालक ने एक बाद एक तीन गोलियां गेविन को मारी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक चालक से विवाद के दौरान बातचीत में गेविन दायें हाथ की जगह, बायें हाथ में पिस्टल ले लेता है. वो बायें हाथ से गोली नहीं चला सकता था. ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी निवासी पिता पवन का आरोप है कि, बेटा तो गलत तरीके से गाड़ी चलाने का विरोध कर रहा था. ट्रक चालक ने उसे गोली मार दी थी. इस बारे में अमेरिका में अपने अधिवक्ता से विधिक राय लेने के बाद केस दर्ज कराएंगे.

इंडियाना में ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया था:पवन दासौर ने बताया कि, मेरा बिजनेस है. मेरी बेटी दीपसी और बेटा गेविन अमेरिका में रहते हैं. बेटी ने अमेरिका से पढ़ाई की थी. बेटा गेविन ने आगरा के सेंट जॉर्जिस से इंटर और आगरा से ही ग्रेजुएशन किया. इसके बाद 2016 में बेटा अमेरिका चला गया. वो अमेरिका के इंडियाना में रहकर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा था. बेटा गेविन ने 17 दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा के साथ शादी की थी. दोनों की शादी से पूरा परिवार खुश था. बेटी ने उन्हें बेटा गेविन की हत्या की जानकारी दी.

दिसंबर में होना था रिसेप्शन, अब आएंगी अस्थियां: पिता पवन दासौर ने बताया कि, बेटी दीप्शी की शादी दिसंबर में होनी थी. इसलिए, बेटे ने तय किया था कि, बहन की शादी पर ही पत्नी के साथ भारत आएगा. तभी रिसेप्शन करेंगे. बेटा रोजाना वीडियो कॉल करके मुझसे बात करता था. शादी से वो बेहद खुश था. उसके भारत आने से पहले ही उसकी जान चली गई. मैंने बेटे का अंतिम संस्कार भी मोबाइल पर देखा था. अब परिवार के पास दुखों के सिवाए कुछ भी नहीं है. बेटी दीप्शी 29 जुलाई को भारत आ रही है. जो अस्थियां लेकर आएगी.


विदेश मंत्री से वार्ता करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिटी बघेल रविवार शाम पिता पवन दासौर से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. पवन दासौर ने बताया कि, केंद्रीय राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है, कि परिवार के साथ न्याय होगा. इस मामले को संसद में उठाऊंगा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्री से बात करेंगे. जिससे जांच कराई जा सके.

एक्टिविस्ट को मार दिया गया: पिता पवन कुमार का कहना है, कि बेटा गेविन के गोली मारने का पूरा वीडियो एक्टिविस्ट रोन जी ने बनाया था. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लेकिन, 24 घंटे बाद एक्टिविस्ट को भी मार दिया गया. इससे साफ है, कि साजिश बड़ी है. इसलिए, अब अमेरिका में अपने अधिवक्ता से विधिक राय ले रहे हैं. जिससे इस मामले में दोषी को सजा दिला सकें.

यह भी पढ़े-LOVE, SEX और धोखा; दरोगा ने शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवती से बनाए शारीरिक संबंध, फिर दहेज के लालच में कर ली दूसरी लड़की से शादी, मुकदमा - case against inspector

युवा के पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

आगरा: अमेरिका के इंडियाना में आगरा के युवा कारोबारी गेविन दासौर की हत्या से परिजन सदमे में हैं. कार और ट्रक की टक्कर के बाद चालक ने युवा कारोबारी के सिर में तीन गोलियां मारी थी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के दौरान युवा कारोबारी अपनी पत्नी के साथ पार्टी से घर लौट रहा था. आगरा में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर पहुंचे.

उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. कहा कि, इस मामले को विदेश मंत्री को अवगत कराएंगे. परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. जबकि, युवा कारोबारी की हत्या के आरोपी को अमेरिकी पुलिस ने चंद मिनट में ही छोड़ दिया. इससे परिवार बेहद आहत है. युवा कारोबारी के ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी निवासी पिता पवन दासौर ने की मांग है कि, आरोपी ने बेटे की हत्या की और उसे आत्मरक्षा में गोली चलाने की बात कही है. जो गलत है. मुझे न्याय चाहिए.

ये था पूरा मामला: बता दें कि, अमेरिकी समय के मुताबिक, 16 जुलाई की रात करीब 8.15 बिजनेसमैन गोविन और उनकी पत्नी सिंथिया जमोरा ने साथ में पार्टी की. दोनों पार्टी से घर लौट रहे थे. रास्ते में सामने आ रहे ट्रक और कार में एक्सीडेंट हो गया. इससे ट्रक चालक और गोविन के बीच विवाद हुआ. विवाद में ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर गोविन को पत्नी के सामने गोली मार दी. इससे गोविन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजन को अमेरिकी पुलिस ने सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने अमेरिकी पुलिस को बताया था कि, काले रंग की कार और सफेद रंग के ट्रक के ड्राइवर के बीच सड़क पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने कार चला रहे युवक को गोली मारी थी.

इसे भी पढ़े-आगरा के बिजनेसमैन की अमेरिका में गोली मारकर हत्या; 17 दिन पहले हुई थी शादी, इकलौते बेटे की मौत पर पिता बोले- उजड़ गई जिंदगी - Agra businessman murder in America

कराएं अमेरिका में केस दर्ज: जब ट्रक चालक से विवाद हुआ, तो गेविन हाथ में पिस्टल जरूर पकड़े था. लेकिन, चालक ने गोली चलाई थी. जो सीसीटीवी सामने आया है. उसमें ट्रक चालक ने एक बाद एक तीन गोलियां गेविन को मारी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक चालक से विवाद के दौरान बातचीत में गेविन दायें हाथ की जगह, बायें हाथ में पिस्टल ले लेता है. वो बायें हाथ से गोली नहीं चला सकता था. ताजनगरी के सदर थाना क्षेत्र की हिमाचल कॉलोनी निवासी पिता पवन का आरोप है कि, बेटा तो गलत तरीके से गाड़ी चलाने का विरोध कर रहा था. ट्रक चालक ने उसे गोली मार दी थी. इस बारे में अमेरिका में अपने अधिवक्ता से विधिक राय लेने के बाद केस दर्ज कराएंगे.

इंडियाना में ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया था:पवन दासौर ने बताया कि, मेरा बिजनेस है. मेरी बेटी दीपसी और बेटा गेविन अमेरिका में रहते हैं. बेटी ने अमेरिका से पढ़ाई की थी. बेटा गेविन ने आगरा के सेंट जॉर्जिस से इंटर और आगरा से ही ग्रेजुएशन किया. इसके बाद 2016 में बेटा अमेरिका चला गया. वो अमेरिका के इंडियाना में रहकर ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने लगा था. बेटा गेविन ने 17 दिन पहले ही मैक्सिको की सिंथिया जमोरा के साथ शादी की थी. दोनों की शादी से पूरा परिवार खुश था. बेटी ने उन्हें बेटा गेविन की हत्या की जानकारी दी.

दिसंबर में होना था रिसेप्शन, अब आएंगी अस्थियां: पिता पवन दासौर ने बताया कि, बेटी दीप्शी की शादी दिसंबर में होनी थी. इसलिए, बेटे ने तय किया था कि, बहन की शादी पर ही पत्नी के साथ भारत आएगा. तभी रिसेप्शन करेंगे. बेटा रोजाना वीडियो कॉल करके मुझसे बात करता था. शादी से वो बेहद खुश था. उसके भारत आने से पहले ही उसकी जान चली गई. मैंने बेटे का अंतिम संस्कार भी मोबाइल पर देखा था. अब परिवार के पास दुखों के सिवाए कुछ भी नहीं है. बेटी दीप्शी 29 जुलाई को भारत आ रही है. जो अस्थियां लेकर आएगी.


विदेश मंत्री से वार्ता करेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिटी बघेल रविवार शाम पिता पवन दासौर से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. पवन दासौर ने बताया कि, केंद्रीय राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया है, कि परिवार के साथ न्याय होगा. इस मामले को संसद में उठाऊंगा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विदेश मंत्री से बात करेंगे. जिससे जांच कराई जा सके.

एक्टिविस्ट को मार दिया गया: पिता पवन कुमार का कहना है, कि बेटा गेविन के गोली मारने का पूरा वीडियो एक्टिविस्ट रोन जी ने बनाया था. जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लेकिन, 24 घंटे बाद एक्टिविस्ट को भी मार दिया गया. इससे साफ है, कि साजिश बड़ी है. इसलिए, अब अमेरिका में अपने अधिवक्ता से विधिक राय ले रहे हैं. जिससे इस मामले में दोषी को सजा दिला सकें.

यह भी पढ़े-LOVE, SEX और धोखा; दरोगा ने शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवती से बनाए शारीरिक संबंध, फिर दहेज के लालच में कर ली दूसरी लड़की से शादी, मुकदमा - case against inspector

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.