ETV Bharat / state

सीसामऊ विधानसभा सीट उपचुनाव, कानपुर में लगा योगी के मंत्रियों का जमावड़ा, ताबड़तोड़ हो रहे दौरे - Yogi ministers meeting in Kanpur - YOGI MINISTERS MEETING IN KANPUR

मंत्री अनिल राजभर और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने श्रमिकों को किया सम्मानित, सर्किट हाउस में विभागीय अफसर संग मंत्री गिरीश चंद ने की बैठक.

Etv Bharat
सीसामऊ विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों की बैठक (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 12:41 PM IST

कानपुर: शहर में भारतीय जनता पार्टी के 4 मंत्रियों ने एक साथ कानपुर में अपनी दस्तक दी. श्रम मंत्री अनिल राजभर ने शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में जहां श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए प्रभारी बनाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने पनकी में उद्यमियों संग मंथन किया.

उसके बाद वह कानपुर के ही सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में मौजूद रहे. यहां पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही सह प्रभारी के रूप में राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद थे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर के व्यापारियों से कहा, कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया है, उसका सिर्फ यही मकसद है कि व्यापारियों की समस्याओं को सुना जाए और उसके लिए जो फार्म बना है उस फॉर्म के तहत उनका समाधान कराया जाये.

इसे भी पढ़े-मंत्री रजनी तिवारी बोलीं- सरकार और जनता के बीच अहम पुल है मीडिया, गांव-गांव तक पहुंचती हैं सूचनाएं - Rajni Tiwari in Farrukhabad

खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कानपुर ग्रीन पार्क का किया निरीक्षण: रविवार को कानपुर में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) भी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में जहां विभागीय अफसरों के साथ संवाद किया. वहीं, कुछ देर बाद ही वह शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहुंचे स्टेडियम में पहुंचकर वहां उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले प्रशिक्षुओं खिलाड़ियों से सुविधाओं को लेकर विस्तार से बात की. इसके बाद शाम करीब पांच बजे खेल मंत्री गिरीश यादव आईआईटी कानपुर पहुंचे और वहां पर आयोजित टेक्नो कल्चरल फेस्ट उद्घोष में प्रतिभाग किया. खेल मंत्री ने विभागीय अफसरों से कहा ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए जो भी कवायद हो सकती है, उसकी जल्द से जल्द फाइल तैयार कराई जाए. जिससे यहां आने वाले समय में वनडे और T20 मैच भी हो सकें.

भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी सीसामऊ विधानसभा: शहर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर कुछ दिनों बाद ही उपचुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट एक प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. दरअसल, लगभग 22 सालों पहले ही इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फतह की थी. हालांकि, 22 सालों से यह सीट पार्टी की झोली में नहीं आ सकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने भी अपनी साख दांव पर लगा रखी है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना दो महीने में जहां कई दौरे कर चुके हैं. जबकि कुछ समय पहले खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर के चुन्नीगंज से जीआईसी मैदान में आकर जनसभा की थी. ऐसे में अब पार्टी की ओर से इस सीट को लेकर अधिकतर कद्दावर जो हैं वह कानपुर के लगातार दौरे पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े-आगरा रिश्वत कांड में बड़ी कार्रवाई; SP विजिलेंस शगुन गौतम का तबादला, अब CBCID करेगी जांच - Agra Bribery Case

कानपुर: शहर में भारतीय जनता पार्टी के 4 मंत्रियों ने एक साथ कानपुर में अपनी दस्तक दी. श्रम मंत्री अनिल राजभर ने शहर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में जहां श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए प्रभारी बनाए गए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना ने पनकी में उद्यमियों संग मंथन किया.

उसके बाद वह कानपुर के ही सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से आयोजित व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में मौजूद रहे. यहां पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ही सह प्रभारी के रूप में राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल भी मौजूद थे. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कानपुर के व्यापारियों से कहा, कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया है, उसका सिर्फ यही मकसद है कि व्यापारियों की समस्याओं को सुना जाए और उसके लिए जो फार्म बना है उस फॉर्म के तहत उनका समाधान कराया जाये.

इसे भी पढ़े-मंत्री रजनी तिवारी बोलीं- सरकार और जनता के बीच अहम पुल है मीडिया, गांव-गांव तक पहुंचती हैं सूचनाएं - Rajni Tiwari in Farrukhabad

खेल मंत्री गिरीश चंद यादव ने कानपुर ग्रीन पार्क का किया निरीक्षण: रविवार को कानपुर में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) भी पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में जहां विभागीय अफसरों के साथ संवाद किया. वहीं, कुछ देर बाद ही वह शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहुंचे स्टेडियम में पहुंचकर वहां उन्होंने हॉस्टल में रहने वाले प्रशिक्षुओं खिलाड़ियों से सुविधाओं को लेकर विस्तार से बात की. इसके बाद शाम करीब पांच बजे खेल मंत्री गिरीश यादव आईआईटी कानपुर पहुंचे और वहां पर आयोजित टेक्नो कल्चरल फेस्ट उद्घोष में प्रतिभाग किया. खेल मंत्री ने विभागीय अफसरों से कहा ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने के लिए जो भी कवायद हो सकती है, उसकी जल्द से जल्द फाइल तैयार कराई जाए. जिससे यहां आने वाले समय में वनडे और T20 मैच भी हो सकें.

भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी सीसामऊ विधानसभा: शहर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर कुछ दिनों बाद ही उपचुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह सीट एक प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. दरअसल, लगभग 22 सालों पहले ही इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फतह की थी. हालांकि, 22 सालों से यह सीट पार्टी की झोली में नहीं आ सकी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने भी अपनी साख दांव पर लगा रखी है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना दो महीने में जहां कई दौरे कर चुके हैं. जबकि कुछ समय पहले खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर के चुन्नीगंज से जीआईसी मैदान में आकर जनसभा की थी. ऐसे में अब पार्टी की ओर से इस सीट को लेकर अधिकतर कद्दावर जो हैं वह कानपुर के लगातार दौरे पर बने हुए हैं.

यह भी पढ़े-आगरा रिश्वत कांड में बड़ी कार्रवाई; SP विजिलेंस शगुन गौतम का तबादला, अब CBCID करेगी जांच - Agra Bribery Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.