नई दिल्ली/गाजियाबाद: डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा दो दिवसीय तीसरा जिला योगासन चैंपियनशिप का आयोजन डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद में किया गया. दो दिवसीय चैंपियनशिप के पहले दिन लगभग 400 विद्यार्थियों ने योगासन की अलग अलग प्रतिस्पर्धा में बड़े ही उत्साह से भाग लिया.
उदघाटन सत्र में मुख्य रूप से जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने बच्चों के द्वारा हुई प्रस्तुति को देख कर दंग रह गई. उन्होंने बच्चों की खुले मन से प्रसंसा की और कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य है और इनके द्वारा किया गया प्रयास ग़ाज़ियाबाद का नाम रौशन करेगा. पूनम बिश्नोई ने कहा कि आज अन्य खेलों की तरह योग में युवा काफी रुचि दिखा रहे हैं. अन्य खेलों की तरह अब योग में भी समान राशि मिलती है.
जिला सचिव सर्वेश उपाध्याय ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में योगासन खिलाड़ी विभिन्न श्रेणियां में प्रतिभा करेंगे. जैसे सब जूनियर बालक/बालिकाएं 9 वर्ष से 14 वर्ष, जूनियर वर्ग बालक/बालिकाएं 14 वर्ष से 18 वर्ष व सीनियर वर्ग बालक/बालिकाएं 18 वर्ष से 28 वर्ष ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन, रिदमिक प्लेयर योगासन जैसी विभिन्न श्रेणियां में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की कई सोसाइटियों में पानी के सैंपल हुए फेल, अब तक हज़ार से ज्यादा लोग हुए बीमार