पटनाः योग साल 2036 तक ओलंपिक में शामिल हो जाएगा. बिहार में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अस्मिता विमेंस योगासन लीग ईस्ट जोन का राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजन चल रहा है. ऐसे में अगर बात करें तो योग हाल के दिनों में डिमांडिंग करियर ऑपच्यरुनिटी के तौर पर उभरा है. योग न सिर्फ लोगों को फिट रखने में मदद कर रहा है बल्कि लोगों की कार्य करने की क्षमता को भी बढ़ा रहा है.
प्रतिभागियों को सरकारी नौकरीः ट्रेंड योगा टीचर की डिमांड बढ़ी हुई है. योग के इंटरनेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागियों को सरकारी नौकरी में भी मौका मिल रहा है. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगासन लीग में हिस्सा लेने पहुंची बंगाल के कोलकता की इंटरनेशनल योगा खिलाड़ी नोमिशा मनन ने बताया कि पहले की तुलना में अब योग में करियर की बहुत ही अधिक संभावनाएं हैं.
"बीते 25 वर्ष से योग कर रही हूं. दो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के साथ-साथ कई नेशनल इवेंट में हिस्सा ले चुकी हूं. योग में सिर्फ योगा इंस्ट्रक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि यदि आप इंटरनेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट करते हैं तो सरकारी नौकरियों में ऐसे प्रतिभागियों के लिए सीटें हैं. इसके अलावा विभिन्न कॉरपोरेट सेक्टर में योगा इंस्ट्रक्टर, जिम में योगा ट्रेनर और अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं." -नोमिशा मनन
जिम और नेचुरोपैथ में भी जॉब: नोमिशा ने बताया कि योग शरीर को फिट रखता है. और बीमारियों से दूर रखता है. सामान्य लोग जितने साल में बीमार पड़ते हैं उसके तुलना में योगा करने वाले लोग काफी कम बीमार पड़ते हैं. बताया कि कभी कभार ही साल में बीमार पड़ने पर दवाई खाती है. बाकी योग के कारण वह काफी फिट रहती हैं. योग से उनके कार्य करने की क्षमता भी बढ़ती है. योग में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्सेज है. इसे करने के बाद हेल्थ केयर केंद्र के साथ-साथ जिम और नेचुरोपैथ में भी जॉब के अवसर मिलते हैं.
आने वाला समय योग का हैः नोमिशा ने बताया कि आने वाला समय योग का है क्योंकि यह दवाइयों से निजात दिलाता है. इसके अलावा योग से हमें एकाग्रता में मदद मिलती है. पहले की तुलना में योग में अब करियर की संभावनाएं बढ़ गई है. योग हर किसी के लिए जरूरी है और यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी बल प्रदान करता है.
यह भी पढेंः
Watch : सुदर्शन पटनायक ने रेत कला के जरिए दिया योग का संदेश - international yoga day