शिमला: 27 जून से हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में 27 जून से लेकर 30 जून तक अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि, आगामी दो दिनों तक प्रदेश भर में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. आज यानी सोमवार को प्रदेश के कुछ एक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौस विभाग के अनुसार फिलहाल दो दिनों तक मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्र में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. मैदानी इलाकों में लू चलने को लेकर भी मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने हिमाचल प्रदेश के वेदर को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 और 26 जून को प्रदेश के ज्यादा भागों में मौसम साफ रहेगा. इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा. जबकि 27 और 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मानसून की बारिश का पूर्वानुमान है. 29 और 30 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा, कुल्लू और कागंड़ा के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून देरी से पहुंच रहा है. हर साल तकरीबन प्रदेश में 22 से 25 जून के बीच मानसून पहुंच जाता था, लेकिन इस बार अभी तक प्री मानूसन की बौछारें भी नही पड़ी है. मौसम विभाग द्वारा 27 जून के बाद प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 दिनों तक बरसेंगे बादल, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जून एंड में मानसून की एंट्री