पटना: बिहार में ठिठुरन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पछुआ हवा की वजह से तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 12 जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 जिलों में शीतलहर का प्रकोप दिखेगा, जिसकी वजह से सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहेगा.
12 जिलों में येलो अलर्ट जारी: बिहार मौसम विभाग के अनुसार आज पटना, वैशाली, समस्तीपुर, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर,औरंगाबाद, नालंदा, शेखपुरा, गया और अरवल में तेज हवाओं की वजह से ठिठुरन का वयेलो अलर्ट जारी किया गया है. उधर 15 जिले गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, बक्सर, भागलपुर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, दरभंगा, कटिहार, पटना, बेगुसराय, खगड़िया, समस्तीपुरऔर मधेपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 12, 2024
न्यूनतम तापमान में जारी रहेगी गिरावट: बिहार में सर्द उत्तर पश्चिमी हवा का असर मौसम पर साफ देखने को मिल रहा है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. वहीं वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा बढ़ी हुई है. जिसका असर कई जिलों में है, यहां देर रात और सुबह के समय घना कुहासा छाया रहता है. उधर अन्य जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/rnt07NZidQ
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 12, 2024
जहरीली हुई बिहार की हवा: बिहार में बढ़ती ठंड के साथ ही अब हवा भी जहरीली हो रही है. लगातार प्रदूषण में इजाफा हो रहा है. इस बीच राजधानी पटना में वायु प्रदूषण की स्थिति में दिल्ली से खराब होती नजर आ रही है. बीते बुधवार को प्रदूषण के मामले में फुलवारीशरीफ प्रखंड के मुरादपुर में स्थिति खतरनाक हो गई. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/bXp9Fm7FaX
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 12, 2024
हवा में बढ़ती PM 2.5 की मात्रा खतरनाक: पीएम 2.5 हवा में मौजूद छोटे कणों को संदर्भित करता है, जो व्यास में 2.5 माइक्रोमीटर या उससे छोटे होते हैं. वे बहुत छोटे होते हैं, जिस वजह से फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं और यहां तक कि रक्तप्रवाह में भी प्रवेश कर सकते हैं. ये कण गाड़ियों से निकलती धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन, आग और धूल जैसे स्रोतों से आते हैं. यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, खासकर फेफड़ों और हृदय में, जिससे अस्थमा, फेफड़ों की बीमारी और दिल के दौरे जैसी समस्याएं हो सकती है.
वायु प्रदूषण से बचाव हेतु निर्माण स्थलों पर रखें विशेष ध्यान ...@DrPremKrBihar@BandanaPreyashi@shukla_dk pic.twitter.com/ZdIl2lcwR4
— Bihar State Pollution Control Board, Govt.of Bihar (@BSPCBOfficial) December 12, 2024
पढ़ें-IMD ने दी खुशखबरी, जल्द शुरू होगी कंपकंपाने वाली सर्दी, छाएगा घना कोहरा