यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में टोल प्लाजा के नजदीक बड़ा हादसा हो गया है. स्पीड में दौड़ रही बस डिवाइडर से टकरा गई है जिससे 17 लोग घायल हो गए हैं.
यमुनानगर से अंबाला जा रही थी बस : यमुनानगर से अंबाला जा रही हरियाणा रोडवेज की बस टोल प्लाजा के डिवाइडर से तेज रफ्तार के चलते टकरा गई, जिसके चलते बस में बैठे 17 लोगों को गंभीर चोटें आई है. हादसे में घायल लोगों को जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस कंडक्टर संजीव कुमार और घायल महिला यात्री वैभव ने बताया कि अचानक बस तेज गति से डिवाइडर से टकराई और उन्हें गंभीर चोटें आई है. हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.
टोल प्लाजा के पास हादसा : जब ये हादसा हुआ तो उस दौरान बस में 40 से 45 यात्री सफर कर रहे थे और बस यमुनानगर के हरियाणा रोडवेज बस स्टैंड से जगाधरी बस स्टैंड से सवारियां लेकर अंबाला की तरफ जा रही थी. गाधौला टोल प्लाजा के पास ये हादसा हो गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. छप्पर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के चलते कंडक्टर को भी हल्की चोटें आई हैं और उसको भी जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अचानक से हुआ हादसा : यात्रियों ने बताया कि वे जगाधरी से बस में सवार होकर अंबाला जा रहे थे, तभी अचानक से ब्लास्ट होने जैसी आवाज सुनाई दी जिससे उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्हें मुंह और हाथों पर गंभीर चोटें आई है. जांच अधिकारी थाना छप्पर पुलिस राजेंद्र कुमार ने घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पंजाब की स्कूल बस पंचकूला की खाई में गिरी, तूफानी स्पीड के चलते हादसा, मच गई चीख-पुकार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' को फिर से आया गुस्सा, अधिकारियों को लगाई फटकार, बस अड्डा इंचार्ज को कर डाला सस्पेंड
ये भी पढ़ें : हरियाणा में अफसरों पर फूटा मंत्री का गुस्सा, राव नरबीर बोले - भ्रष्टाचार कर पैसा खाया तो जाना होगा जेल, दिवाली तक का अल्टीमेटम