यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि छछरौली-बिलासपुर रोड पर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पीडब्ल्यूडी वर्कशॉप के सामने बाइक सवार महिला की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि डंपर के टायर के नीचे दबकर चंद सेकंड में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया था परिवार: मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का पति व उसका 9 साल का बेटा भी साथ मौजूद थे. लेकिन वह डंपर की टक्कर लगने से सड़क किनारे जा गिरे. वहीं, महिला डंपर के नीचे आ गई. 39 वर्षीय ममता के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी अपने पति धर्मवीर और बेटे के साथ अपने ससुराल गोविंदपुर से पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियां वाला में दर्शन करने के लिए आई थी. दर्शन करने के बाद वह अपनी मां और बहन से मिलने छछरौली पीएनबी बैंक के पास आ रही थी. बैंक से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर यह दर्दनाक हादसा हो गया.
दर्दनाक हादसे में हुई मौत: उन्होंने बताया कि इसका एक 9 साल का बेटा और दो बड़ी बेटियां हैं. महिला के पति धर्मवीर को भी हल्की चोट आई है. वहीं, गनीमत रही कि इस दौरान बच्चे को किसी तरह की क्षति नहीं हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और डंपर बिलासपुर की तरफ से आ रहे थे. अचानक डंपर की टक्कर लगने से यह हादसा हुआ. डंपर का अगला टायर महिला के ऊपर से गुजरने के बाद वह पिछले टायरों के नीचे दब गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर उसे डंपर के टायर के नीचे से निकालकर सामान्य अस्पताल छछरौली में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर स्थित मोर्चरी हाउस लेकर गई और कार्रवाई में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ें: युवक को पहले पिलाई शराब फिर कैंची घोंपकर की हत्या, गिरफ्तार दो आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने आए थे दोस्त, कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे, कार भी फूंकी