ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, लक्सर में यज्ञ कर भगवान से की प्रार्थना, पीएम मोदी से की अपील - Attack on Hindus in Bangladesh

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 7:51 PM IST

Attack on Hindus in Bangladesh बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में हरिद्वार में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति और दुर्गा मंदिर समिति ने यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की.

Attack on Hindus in Bangladesh
बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हरिद्वार के लक्सर में यज्ञ. (PHOTO- ETV Bharat)

लक्सर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में हरिद्वार के लक्सर में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति और दुर्गा मंदिर समिति ने प्रदर्शन किया. समिति ने बांग्लादेश में शांति सौहार्द के लिए यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना भी की. साथ ही एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन भेजा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार टीम को बांग्लादेश भेजकर निरीक्षण की मांग की गई.

गौर है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोके जाने और तोड़े गए मठ-मंदिरों का निर्माण करवाए जाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति द्वारा ज्ञापन भेजा गया. वहीं लक्सर दुर्गा चौक पर हवन यज्ञ कर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार रोके जाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.

निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं. मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है. भगवान से प्रार्थना की गई है कि भगवान बांग्लादेश में सुख शांति दें. साथ ही एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें मांग की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग टीम को तत्काल भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए. साथ ही शांति स्थापित कराई जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.

इसके अलावा पुन मठ-मंदिरों की स्थापना कराई जाए और हिंदू सुरक्षित रह सके. राजेश रस्तोगी ने कहा कि आने वाली 21 अगस्त को बांग्लादेश हिंदू अत्याचार के खिलाफ लक्सर नगर में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संतों में रोष, हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' निकाली

लक्सर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में हरिद्वार के लक्सर में निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति और दुर्गा मंदिर समिति ने प्रदर्शन किया. समिति ने बांग्लादेश में शांति सौहार्द के लिए यज्ञ कर भगवान से प्रार्थना भी की. साथ ही एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन भेजा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार टीम को बांग्लादेश भेजकर निरीक्षण की मांग की गई.

गौर है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोके जाने और तोड़े गए मठ-मंदिरों का निर्माण करवाए जाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति द्वारा ज्ञापन भेजा गया. वहीं लक्सर दुर्गा चौक पर हवन यज्ञ कर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार रोके जाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.

निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं. मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है. भगवान से प्रार्थना की गई है कि भगवान बांग्लादेश में सुख शांति दें. साथ ही एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री मोदी को ज्ञापन भेजा गया है जिसमें मांग की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग टीम को तत्काल भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाए. साथ ही शांति स्थापित कराई जाए ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके.

इसके अलावा पुन मठ-मंदिरों की स्थापना कराई जाए और हिंदू सुरक्षित रह सके. राजेश रस्तोगी ने कहा कि आने वाली 21 अगस्त को बांग्लादेश हिंदू अत्याचार के खिलाफ लक्सर नगर में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर संतों में रोष, हरिद्वार में 'संत आक्रोश रैली' निकाली

Last Updated : Aug 17, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.