राजगढ़ सीएचसी की छत के टपकने से एक्स-रे मशीन बंद, मरीजों को हो रही परेशानी - Xray machine stopped working - XRAY MACHINE STOPPED WORKING
अलवर के राजगढ़ कस्बे की सीएचसी में एक्स-रे मशीन बंद हो गई है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, एक्स-रे रूम की छप टपकने से सीआर सिस्टम के प्रिंटर में पानी चला गया, जिससे मशीन बंद हो गई.
Published : Aug 13, 2024, 5:36 PM IST
अलवर: जिले में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते राजगढ़ कस्बे के सीएचसी में एक्स-रे रूम की छत टपकने से रूम में रखी एक्सरे मशीन में पानी चला गया. जिसके चलते एक्सरे मशीन बंद हो गई. एक्स-रे मशीन में पानी जाने से सीएचसी में होने वाले एक्स-रे बंद हो गए. जिससे यहां मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजगढ़ सीएचसी के सीनियर रेडियोग्राफर राम खिलाड़ी मीणा ने कहा कि अस्पताल भवन काफी पुराना है. कस्बे में करीब 4 दिन से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते एक्स-रे रूम की छत टपकने लगी और अंदर रखे सीआर सिस्टम के प्रिंटर में पानी जाने से मशीन बंद हो गई. एक्स-रे रूम की छत से टपक रहे पानी से बचाने के लिए फिलहाल मशीन को ढक दिया गया है. जिससे कि प्रिंटर के अलावा मशीन में और कोई खराबी ना हो. इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अवगत करा दिया गया है.
पढ़ें: जालोर : अस्पताल की छतों की मरम्मत व सफाई करवाने के लिए DM ने दिए निर्देश
राजगढ़ बीसीएमओ डॉ विशाल सिद्ध ने कहा कि राजगढ़ चिकित्सा का भवन पुराना है. एक्स-रे कक्ष में पानी टपक रहा है, जिसके चलते एक्सरे मशीन के सीआर सिस्टम में पानी चला गया. इस कारण सीएचसी परिसर में एक्स-रे करने की संभावना नहीं है. जैसे ही मशीन ठीक हो जाएगी, एक्स-रे अस्पताल में फिर से चालू कर दिए जाएंगे. मशीन को जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं. राजगढ़ सीएचसी में एक्स-रे नहीं होने के चलते मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज को एक्स-रे करवाने के लिए प्राइवेट सेंटरों पर जाना पड़ रहा है. जिससे कि उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है.