दमोह। दमोह में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी तरफ दो बच्चों की जल योग साधना ने लोगों का ध्यान अनायास ही अपनी ओर खींचा. भाई-बहन जल में योग साधना करने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं. ये दोनो भाई-बहन योग साधना के जरिए भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित करना चाहते हैं. हम बात कर रहे हैं महज 8 साल की बालिका श्रुति तिवारी और 10 साल के अर्थव तिवारी की. जो कहते है योग हमारे देश की संस्कृति है, जिसे विश्व पटल पर शोभित करने वह योग साधना का अभ्यास कर रहे हैं.
पैरेट्स ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर जगह योग को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने मिला है. इसमें बच्चे भी पीछे नहीं है. दमोह के भाई-बहन जो पानी में योग सीखने के हुनर को हर दिन निखार रहे हैं, उनका सपना है कि वह पानी में योग करके विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे. 8 साल की श्रुति बीते 2 सालों से स्विमिंग कर रही है. स्विमिंग के साथ-साथ उनके पिता पुष्पेंद्र तिवारी ने उन्हें पानी में योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और धीरे-धीरे श्रुति योग करने लगी. श्रुति कहती है कि उसे योग करना है और उसमें इतना पारंगत होना है कि वह विश्व रिकॉर्ड बना सके.
ALSO READ: बच्चों संग मुख्यमंत्री ने किया योग, बोले-योगा करने वालों पर नहीं पड़ा कोविड का साइड इफेक्ट्स |
दोनों भाई-बहन बनाना चाहते हैं विश्व रिकॉर्ड
वहीं, श्रुति का बड़ा भाई अर्थव तिवारी भी अपनी बहन की तरह पानी में योग करना सीख गया है. योग हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और इसे हम सभी को करना चाहिए, क्योंकि योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. इन बच्चों की इस कला को जो भी देखता है, हैरत में पड़ जाता है. दोनों बच्चों ने करीब आधे घंटे तक पानी में योगासन किया और सभी को योग करने का संदेश भी दिया. दोनों को स्विमिंग कंपीटिशन में अव्वल प्रदर्शन के प्रमाणपत्र मिल चुके हैं. जहां श्रुति योग साधना कर रही है तो अथर्व अंडर वाटर डाइविंग करता है.