कोंडागांव: जिले के पशु चिकित्सालय में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया. इस दौरान पशुओं के चेकअप किया गया, जिसमें कई तरह के पशुओं का इलाज भी कराया गया. साथ ही लोगों को पशु चिकित्सा से जुड़ी जानकारियां दी गई. इसके अलावा लोगों को पशु चिकित्सकों के महत्व को समाजिक रूप में प्रमोट करने को कहा गया.
कोंडागांव में मनाया गया विश्व पशु चिकित्सा दिवस: कोंडागांव के पशु चिकित्सालय में आयोजित वर्ल्ड वेटरनरी डे के दौरान डॉक्टर एस के नाग ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने इस दिन का महत्व और पशु चिकित्सकों के महत्व को सामाजिक रूप से प्रमोट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, "यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब पशु चिकित्सकों का अहम रोल पशुओं के स्वास्थ्य और जनस्वास्थ्य के लिए उचित देखभाल सुनिश्चित करने में है.वर्ल्ड वेटरनरी डे का मुख्य उद्देश्य है कि हम जानवरों और मनुष्यों के बीच सम्बन्ध की महत्वपूर्णता को समझ सकें. पशु चिकित्सा के माध्यम से हम न केवल पशुओं को बल्कि लोगों को भी अच्छे स्वास्थ्य और संबंधों के लिए जागरूक करें."
वर्ल्ड वेटरनरी डे के माध्यम से हम सभी पशु चिकित्सकों की महत्ता को समझ सकते हैं. उन्हें समर्थन दे सकते हैं. यह एक संदेश है कि हमें अपने पशुओं के साथ सही व्यवहार करना चाहिए. उनकी देखभाल करनी चाहिए. -डॉ. एस के नाग, पशु चिकित्सक, कोंडागांव
बता दें कि हर साल विश्व पशु चिकित्सा दिवस अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है. इस दिन को पशु चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूकता को लेकर मनाया जाता है. कई जगहों पर इस दिन कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है, ताकि लोग पशु चिकित्सा के महत्व को समझे.