ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस : झीलों की नगरी में दिवाली मनाने के लिए अभी से 50% से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक - World Tourism Day 2024

World Tourism Day 2024 राजस्थान में पर्यटकों के पसंदीदा शहर उदयपुर की खूबसूरती में अच्छी बारिश के बाद चार चांद लग गए हैं. झीलों के शहर की सभी झीलें लबालब हैं, जो पर्यटकों को लुभा रही हैं. आने वाले टूरिस्ट सीजन को लेकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं.

विश्व पर्यटन दिवस
विश्व पर्यटन दिवस (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 11:34 AM IST

उदयपुर : आज विश्व पर्यटन दिवस है. पर्यटन दिवस के अवसर पर राजस्थान के खूबसूरत शहर और पूर्व के वेनिस और झीलों के नगरी उदयपुर की बात कर रहे हैं, जहां पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है. टूरिस्ट सिटी उदयपुर में इस सीजन के साथ 36 दिन बाद आने वाली दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके लिए यहां रिसॉर्ट होटलों में अभी से 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, इस बार मानसून की मेहरबानी से उदयपुर की सभी झीलें और तालाब भी लबालब हो चुके हैं. ऐसे में उदयपुर की खूबसूरती में चार-चांद लगे हुए हैं.

उदयपुर है फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन : होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि दुनिया भर में उदयपुर ने अपनी पिछले वर्षों में विशेष पहचान बनाई है.यहां की खूबसूरती के साथ यहां कि नीली झीलों को निहारने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिवाली के पर्व को लेकर अभी से ही होटल और रिसॉर्ट में 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. इसे देखते हुए इंडस्ट्री उत्साहित है. कारोबारियों का मानना है कि दिवाली के दिनों में होटलों में कमरे मिलना मुश्किल है. दिसंबर में सीजन पीक पर रहेगा. उन्होंने बताया कि दिवाली के अवसर पर ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. इसके अलावा देश दुनिया से भी पर्यटक उदयपुर उदयपुर को देखने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार होटल व्यावसायियों को उम्मीद है कि इस बार का सीजन पीक पर रहेगा, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें भी भरी हुई हैं. इसके साथ ही चारों ओर हरियाली का वातावरण है.

इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस पर छूट, जानिए राजधानी में कहां फ्री घूम सकेंगे सैलानी - World Tourism Day 2024

दिवाली पर टूटेगा पर्यटकों का रिकॉर्ड : उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान पर है. भारी तादाद में देसी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख कर रहे हैं. अब दिवाली के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का भी पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.

राजस्थानी व्यंजनों का भी लेंगे आनंद : उदयपुर में नॉरमल होटल से लेकर फाइव स्टार तक अलग-अलग पैकेज दिए जा रहे हैं. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में 1000 रुपए के रूम से लेकर एक लाख रुपए तक के खास रूम हैं, जिसमें विशेष तौर के इंतजाम भी किए गए हैं. होटल और रिसॉर्ट में दिवाली को लेकर डीजे पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खासकर दाल बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजन शामिल किए गए हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी, वेडिंग सिटी, कॉन्फ्रेंस सिटी के प्रति टूरिस्ट्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में उदयपुर की ख्याति फेवरेट डेस्टिनेशन की होगी. हमें नए अट्रैक्शन भी लाने होंगे और नए इवेंट्स और फेस्टिवल्स का आयोजन करने की दिशा में प्लान करना होगा.

इसे भी पढ़ें- यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल परकोटे से कटा टूरिस्ट, वजह सामने लेकिन समाधान नहीं - World Heritage Parkota Plight

डेस्टिनेशन के लिए फेमस: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

उदयपुर : आज विश्व पर्यटन दिवस है. पर्यटन दिवस के अवसर पर राजस्थान के खूबसूरत शहर और पूर्व के वेनिस और झीलों के नगरी उदयपुर की बात कर रहे हैं, जहां पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है. टूरिस्ट सिटी उदयपुर में इस सीजन के साथ 36 दिन बाद आने वाली दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके लिए यहां रिसॉर्ट होटलों में अभी से 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, इस बार मानसून की मेहरबानी से उदयपुर की सभी झीलें और तालाब भी लबालब हो चुके हैं. ऐसे में उदयपुर की खूबसूरती में चार-चांद लगे हुए हैं.

उदयपुर है फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन : होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि दुनिया भर में उदयपुर ने अपनी पिछले वर्षों में विशेष पहचान बनाई है.यहां की खूबसूरती के साथ यहां कि नीली झीलों को निहारने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिवाली के पर्व को लेकर अभी से ही होटल और रिसॉर्ट में 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. इसे देखते हुए इंडस्ट्री उत्साहित है. कारोबारियों का मानना है कि दिवाली के दिनों में होटलों में कमरे मिलना मुश्किल है. दिसंबर में सीजन पीक पर रहेगा. उन्होंने बताया कि दिवाली के अवसर पर ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. इसके अलावा देश दुनिया से भी पर्यटक उदयपुर उदयपुर को देखने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार होटल व्यावसायियों को उम्मीद है कि इस बार का सीजन पीक पर रहेगा, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें भी भरी हुई हैं. इसके साथ ही चारों ओर हरियाली का वातावरण है.

इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस पर छूट, जानिए राजधानी में कहां फ्री घूम सकेंगे सैलानी - World Tourism Day 2024

दिवाली पर टूटेगा पर्यटकों का रिकॉर्ड : उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान पर है. भारी तादाद में देसी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख कर रहे हैं. अब दिवाली के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का भी पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.

राजस्थानी व्यंजनों का भी लेंगे आनंद : उदयपुर में नॉरमल होटल से लेकर फाइव स्टार तक अलग-अलग पैकेज दिए जा रहे हैं. राजेश अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में 1000 रुपए के रूम से लेकर एक लाख रुपए तक के खास रूम हैं, जिसमें विशेष तौर के इंतजाम भी किए गए हैं. होटल और रिसॉर्ट में दिवाली को लेकर डीजे पार्टी का विशेष इंतजाम किया गया है. मेहमानों के लिए राजस्थानी व्यंजनों के साथ अलग-अलग व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें खासकर दाल बाटी चूरमा और मेवाड़ी व्यंजन शामिल किए गए हैं. पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी, वेडिंग सिटी, कॉन्फ्रेंस सिटी के प्रति टूरिस्ट्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आने वाले समय में उदयपुर की ख्याति फेवरेट डेस्टिनेशन की होगी. हमें नए अट्रैक्शन भी लाने होंगे और नए इवेंट्स और फेस्टिवल्स का आयोजन करने की दिशा में प्लान करना होगा.

इसे भी पढ़ें- यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल परकोटे से कटा टूरिस्ट, वजह सामने लेकिन समाधान नहीं - World Heritage Parkota Plight

डेस्टिनेशन के लिए फेमस: उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए मशहूर शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.