ETV Bharat / state

विश्व लिवर दिवस 2024: इन आदतों से बचें, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है गंभीर परिणाम - World Liver Day 2024 - WORLD LIVER DAY 2024

World Liver Day 2024: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों के मुताबिक बदलती जीवन शैली की वजह से लिवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. थोड़ा सा ध्यान रख कर हम इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं.

World Liver Day 2024
World Liver Day 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 10:43 AM IST

देश का हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर की समस्या से परेशान, जानें मुख्य कारण और बचाव के उपाय

चंडीगढ़: हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को लिवर की समस्या के बारे में जागरूक करना है. अगर कोई वक्त रहते लिवर की बीमारी पर ध्यान ना दें, तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है. जिसके चलते सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. यहां तक लिवर काम करना बंद कर देता है. चंडीगढ़ पीजीआई के मुताबिक बदलती जीवन शैली की वजह से लिवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

बढ़ रहे लिवर की बीमारियों के मरीज: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने बताया कि बहुत अधिक शराब पीना, ज्यादा बाहर का खाना, मोटापा या ऑटोइम्यून बीमारी फैटी लिवर रोग के कुछ कारण हो सकते हैं. ऐसे में भूख कम लगती है, उल्टी, पेट दर्द और पीलिया की समस्या होती है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिवर की समस्याओं का संकेत हो सकते हैं. इसलिए ऐसे अगर आपको कुछ भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए.

लिवर क्या है? ये पेट के दाहिने तरफ रिब केज के नीचे मौजूद मानव शरीर का एक आवश्यक अंग है. लिवर पित्त बनाता है. जो भोजन को पचाने में मदद करता है. ऐसे में लिवर से जुड़ी कोई समस्या या बीमारी ना केवल पाचन तंत्र को प्रभावित करती है, बल्कि गुर्दे, फेफड़े, हृदय और मस्तिष्क के कार्य कर भी असर डालती है. लिवर को स्वस्थ बनाए रखना काफी आवश्यक है. इसे हेल्दी बनाएं रखने के लिए जीवनशैली में बदलाव कर इसे खराब होने से बचाया जा सकता है.

लिवर की बीमारी से कैसे बचें? गाजर का जूस लिवर के मरीज के लिए फायदेमंद होता है. जिसमें बीटा-कैरोटीन, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. जो लिवर में ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद करता है. अदरक के साथ नींबू पानी का सेवन करें. पुदीना और खीरे का जूस बनकर हफ्ते में 4 से 5 बार पीएं

लिवर को तंदरुस्त रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान: शरीर की लंबाई के मुताबिक वजन बनाए रखें. ज्यादा वजन फैटी लिवर का कारण बन सकता है. संतुलित आहार और नियमित व्यायाम का लक्ष्य रखें. शराब का सेवन सीमित करें. शराब लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है. पुरुषों के लिए, इसका मतलब है प्रतिदिन 60 एमएल तक, और महिलाओं के लिए, प्रतिदिन 30 एमएल तक. दिन भर खुद को हाइड्रेटेड रखें. भरपूर पानी पीने से शरीर को नुकसान देने वाले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.

धूम्रपान ना करें: प्रतिदिन कम से कम 3 लीटर पानी पीने का लक्ष्य रखें. फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और कम वसा वाले प्रोटीन से भरपूर आहार आवश्यक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है, जो लिवर के स्वास्थ्य का समर्थन करता है. जब भी संभव हो हानिकारक रसायनों और प्रदूषकों के संपर्क से बचें. धूम्रपान ना केवल फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि लिवर को भी ख़राब करता है. जिससे लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. धूम्रपान छोड़ने से लिवर के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इतने घंटे से ज्‍यादा चलाते हैं फोन तो आप हैं खुद के दुश्मन, World Health Day पर जानें कैसे बनें अपने बेस्ट फ्रेंड - World Health Day 2024

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक से बचना है तो रोजाना 30 मिनट पैदल चलें, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से जानें वॉकिंग का सही तरीका - National Walking Day

देश का हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर की समस्या से परेशान, जानें मुख्य कारण और बचाव के उपाय

चंडीगढ़: हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को लिवर की समस्या के बारे में जागरूक करना है. अगर कोई वक्त रहते लिवर की बीमारी पर ध्यान ना दें, तो ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है. जिसके चलते सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. यहां तक लिवर काम करना बंद कर देता है. चंडीगढ़ पीजीआई के मुताबिक बदलती जीवन शैली की वजह से लिवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

बढ़ रहे लिवर की बीमारियों के मरीज: चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने बताया कि बहुत अधिक शराब पीना, ज्यादा बाहर का खाना, मोटापा या ऑटोइम्यून बीमारी फैटी लिवर रोग के कुछ कारण हो सकते हैं. ऐसे में भूख कम लगती है, उल्टी, पेट दर्द और पीलिया की समस्या होती है. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ये आपके लिवर की समस्याओं का संकेत हो सकते हैं. इसलिए ऐसे अगर आपको कुछ भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए.

लिवर क्या है? ये पेट के दाहिने तरफ रिब केज के नीचे मौजूद मानव शरीर का एक आवश्यक अंग है. लिवर पित्त बनाता है. जो भोजन को पचाने में मदद करता है. ऐसे में लिवर से जुड़ी कोई समस्या या बीमारी ना केवल पाचन तंत्र को प्रभावित करती है, बल्कि गुर्दे, फेफड़े, हृदय और मस्तिष्क के कार्य कर भी असर डालती है. लिवर को स्वस्थ बनाए रखना काफी आवश्यक है. इसे हेल्दी बनाएं रखने के लिए जीवनशैली में बदलाव कर इसे खराब होने से बचाया जा सकता है.

लिवर की बीमारी से कैसे बचें? गाजर का जूस लिवर के मरीज के लिए फायदेमंद होता है. जिसमें बीटा-कैरोटीन, एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है. जो लिवर में ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने में मदद करता है. अदरक के साथ नींबू पानी का सेवन करें. पुदीना और खीरे का जूस बनकर हफ्ते में 4 से 5 बार पीएं

लिवर को तंदरुस्त रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान: शरीर की लंबाई के मुताबिक वजन बनाए रखें. ज्यादा वजन फैटी लिवर का कारण बन सकता है. संतुलित आहार और नियमित व्यायाम का लक्ष्य रखें. शराब का सेवन सीमित करें. शराब लिवर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है. पुरुषों के लिए, इसका मतलब है प्रतिदिन 60 एमएल तक, और महिलाओं के लिए, प्रतिदिन 30 एमएल तक. दिन भर खुद को हाइड्रेटेड रखें. भरपूर पानी पीने से शरीर को नुकसान देने वाले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है.

धूम्रपान ना करें: प्रतिदिन कम से कम 3 लीटर पानी पीने का लक्ष्य रखें. फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और कम वसा वाले प्रोटीन से भरपूर आहार आवश्यक पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है, जो लिवर के स्वास्थ्य का समर्थन करता है. जब भी संभव हो हानिकारक रसायनों और प्रदूषकों के संपर्क से बचें. धूम्रपान ना केवल फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि लिवर को भी ख़राब करता है. जिससे लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. धूम्रपान छोड़ने से लिवर के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इतने घंटे से ज्‍यादा चलाते हैं फोन तो आप हैं खुद के दुश्मन, World Health Day पर जानें कैसे बनें अपने बेस्ट फ्रेंड - World Health Day 2024

ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक से बचना है तो रोजाना 30 मिनट पैदल चलें, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से जानें वॉकिंग का सही तरीका - National Walking Day

Last Updated : Apr 19, 2024, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.