ETV Bharat / state

रिसर्च में बड़ा खुलासा : सिगरेट का फेंका हुआ फिल्टर तबाह कर रहा पर्यावरण - World Environment Day 2024 - WORLD ENVIRONMENT DAY 2024

World Environment Day 2024, आज विश्व पर्यावरण दिवस है. हर साल 5 जून को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे मनाया जाता है. इस बीच सिगरेट से होने वाले दुष्परिणामों से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन अब नई जानकारी यह सामने आ रही है कि सिगरेट पीने के बाद फेंके गए उसका फिल्टर भी जानलेवा है. यह सिगरेट से भी ज्यादा खतरनाक है. धीरे-धीरे यह पर्यावरण को तबाह कर रहा है. यह रिसर्च उदयपुर की एमएलएसयू के प्रोफेसरों ने की है. पेश है यह खास रिपोर्ट...

HARMFUL DISCARDED CIGARETTE FILTERS
सिगरेट फिल्टर से पर्यावरण को नुकसान (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 12:49 PM IST

सिगरेट फिल्टर से पर्यावरण को नुकसान (Video : Etv bharat)

जयपुर. सिगरेट के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर आमजन को काफी अवेयर किया जाता रहा है. अब तो सिगरेट निर्माता कम्पनियां भी पैकेट पर इसके दुष्प्रभावों को प्रमुखता से दर्शाती हैं. पहले के शोध में यह साफ हो चुका है कि सिगरेट पीने वालों के साथ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी सिगरेट के धुएं से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, लेकिन हाल ही में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सिगरेट पर हुई रिसर्च में सामने आया कि केवल सिगरेट पीने से मानव स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि इसे पीने के बाद फेंका गया फिल्टर भी पर्यावरण को तबाह कर रहा है.

सिगरेट फिल्टर में मौजूद विषैले तत्व : हाल ही में उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत सोनी और उनके शोधदल ने सिगरेट सेवन करने के बाद उसके फेंके गए फिल्टर का पर्यावरण पर असर पर अध्ययन किया. डॉ. विनीत सोनी ने बताया कि रिसर्च में पाया गया कि सिगरेट फिल्टर के कारण कुछ ही मात्रा में विषैले तत्व मुंह और फेफड़ों में जाते है, लेकिन हजारों की संख्या में ये विषैले तत्व सिगरेट फिल्टर में ही रह जाते है. जिनमें निकोटिन, बेंजीन, बुटाडाइन, अमोनियम अलनीन, अक्रोलिन और काफी मात्रा में भारी धातुएं शामिल हैं. सिगरेट पीने के बाद फेंके गए सिगरेट फिल्टर में मौजूद ये विषैले तत्व धीरे-धीरे पर्यावरण में घुल जाते है, जिससे मिट्टी और पानी प्रदूषित होते हैं. ये सभी तत्व आखिर में मानव में कैंसर, श्वसन और जनन सम्बन्धी रोग उत्पन्न करते हैं.

जमीन को बंजर करता सिगरेट फिल्टर : डॉ. विनीत सोनी ने बताया कि सिगरेट फिल्टर सामान्यत: सेल्यूलोज एसिटेट से बनाया जाता है, जो कि पर्यावरण में प्लास्टिक प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत बन गया है. इसे पूरी तरह से नष्ट होने के काफी वर्ष लग जाता है. सिगरेट फिल्टर समय के साथ डीग्रेड नहीं होते और पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुंचाते है. लैब में किए गए शोध में खुलासा हुआ कि जमीन पर पड़े हुए सिगरेट फिल्टर से उसके आसपास की जमीन बंजर हो जाती है और वहां पर कोई भी बीज उग नहीं पाते. इसके अलावा सिगरेट फिल्टर में मौजूद विषैले तत्वों के कारण पौधों में प्रकाश संश्लेषण और पैदावार में भी काफी कमी देखी गई. शोध में पाया गया कि सिगरेट फिल्टर की अधिक मात्रा में संपर्क में रहने वाले पौधों की जल्दी ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : World Environment Day, बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण बढ़ रही है ग्लोबल वार्मिंग, निदान के लिए करना होगा यह उपाय - World Environment Day 2024

उचित निस्तारण जरूरी : डॉ विनीत सोनी ने बताया कि शोध से स्पष्ट हो चुका है कि सिगरेट पीने के बाद जमीन पर फेंके गए सिगरेट फिल्टर बहुत ही खतरनाक होते है. और पर्यावरण को भारी हानि पहुंचाते है. इसलिए एक्सपायर मेडिसिन की तरह सिगरेट फिल्टर का प्रबंधन करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सिगरेट के पैकेट पर इसके फिल्टर के निस्तारण की भी चेतावनी लिखनी जरूरी है. सिगरेट बेचने वाली दुकानों पर फिल्टर निस्तारण के लिए डस्टबिन होने चाहिए. स्कूल और कॉलेज की पर्यावरण की किताबों में सिगरेट फिल्टर की दुष्प्रभावों को गहराई से पढ़ाया जाना चाहिए.

सिगरेट फिल्टर निस्तारण के लिए चलाया जाए अभियान : भारत में करोड़ों लोग सिगरेट का सेवन करते है, और हर साल ये संख्या बढ़ती जा रही है. युवा फैशन के चलते इसकी लत के शिकार होते जा रहे हैं. बढ़ते सिगरेट के इस्तेमाल से शारीरिक व्याधियों के साथ-साथ सिगरेट फिल्टर से होने वाले दुष्प्रभावों से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. जिस पर कड़े कानून और जमीनी स्तर पर अवेयरनेस प्रोग्राम से लगाम लगाई जा सकती है.

शोध में ये रहे शामिल : डॉ. विनीत की सिगरेट फिल्टर पर हुई शोध को कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं में स्थान मिला है. उनके शोध दल में गरिश्मा शाह, डॉ. हनवंत सिंह और डॉ. उपमा भट्ट भी शामिल हुए, जो आमजन को सिगरेट फिल्टर के उचित निस्तारण के लिए जमीनी स्तर पर अवेयर भी कर रहे हैं.

सिगरेट फिल्टर से पर्यावरण को नुकसान (Video : Etv bharat)

जयपुर. सिगरेट के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर आमजन को काफी अवेयर किया जाता रहा है. अब तो सिगरेट निर्माता कम्पनियां भी पैकेट पर इसके दुष्प्रभावों को प्रमुखता से दर्शाती हैं. पहले के शोध में यह साफ हो चुका है कि सिगरेट पीने वालों के साथ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी सिगरेट के धुएं से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, लेकिन हाल ही में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सिगरेट पर हुई रिसर्च में सामने आया कि केवल सिगरेट पीने से मानव स्वास्थ्य को नहीं, बल्कि इसे पीने के बाद फेंका गया फिल्टर भी पर्यावरण को तबाह कर रहा है.

सिगरेट फिल्टर में मौजूद विषैले तत्व : हाल ही में उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. विनीत सोनी और उनके शोधदल ने सिगरेट सेवन करने के बाद उसके फेंके गए फिल्टर का पर्यावरण पर असर पर अध्ययन किया. डॉ. विनीत सोनी ने बताया कि रिसर्च में पाया गया कि सिगरेट फिल्टर के कारण कुछ ही मात्रा में विषैले तत्व मुंह और फेफड़ों में जाते है, लेकिन हजारों की संख्या में ये विषैले तत्व सिगरेट फिल्टर में ही रह जाते है. जिनमें निकोटिन, बेंजीन, बुटाडाइन, अमोनियम अलनीन, अक्रोलिन और काफी मात्रा में भारी धातुएं शामिल हैं. सिगरेट पीने के बाद फेंके गए सिगरेट फिल्टर में मौजूद ये विषैले तत्व धीरे-धीरे पर्यावरण में घुल जाते है, जिससे मिट्टी और पानी प्रदूषित होते हैं. ये सभी तत्व आखिर में मानव में कैंसर, श्वसन और जनन सम्बन्धी रोग उत्पन्न करते हैं.

जमीन को बंजर करता सिगरेट फिल्टर : डॉ. विनीत सोनी ने बताया कि सिगरेट फिल्टर सामान्यत: सेल्यूलोज एसिटेट से बनाया जाता है, जो कि पर्यावरण में प्लास्टिक प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत बन गया है. इसे पूरी तरह से नष्ट होने के काफी वर्ष लग जाता है. सिगरेट फिल्टर समय के साथ डीग्रेड नहीं होते और पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुंचाते है. लैब में किए गए शोध में खुलासा हुआ कि जमीन पर पड़े हुए सिगरेट फिल्टर से उसके आसपास की जमीन बंजर हो जाती है और वहां पर कोई भी बीज उग नहीं पाते. इसके अलावा सिगरेट फिल्टर में मौजूद विषैले तत्वों के कारण पौधों में प्रकाश संश्लेषण और पैदावार में भी काफी कमी देखी गई. शोध में पाया गया कि सिगरेट फिल्टर की अधिक मात्रा में संपर्क में रहने वाले पौधों की जल्दी ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : World Environment Day, बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण बढ़ रही है ग्लोबल वार्मिंग, निदान के लिए करना होगा यह उपाय - World Environment Day 2024

उचित निस्तारण जरूरी : डॉ विनीत सोनी ने बताया कि शोध से स्पष्ट हो चुका है कि सिगरेट पीने के बाद जमीन पर फेंके गए सिगरेट फिल्टर बहुत ही खतरनाक होते है. और पर्यावरण को भारी हानि पहुंचाते है. इसलिए एक्सपायर मेडिसिन की तरह सिगरेट फिल्टर का प्रबंधन करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सिगरेट के पैकेट पर इसके फिल्टर के निस्तारण की भी चेतावनी लिखनी जरूरी है. सिगरेट बेचने वाली दुकानों पर फिल्टर निस्तारण के लिए डस्टबिन होने चाहिए. स्कूल और कॉलेज की पर्यावरण की किताबों में सिगरेट फिल्टर की दुष्प्रभावों को गहराई से पढ़ाया जाना चाहिए.

सिगरेट फिल्टर निस्तारण के लिए चलाया जाए अभियान : भारत में करोड़ों लोग सिगरेट का सेवन करते है, और हर साल ये संख्या बढ़ती जा रही है. युवा फैशन के चलते इसकी लत के शिकार होते जा रहे हैं. बढ़ते सिगरेट के इस्तेमाल से शारीरिक व्याधियों के साथ-साथ सिगरेट फिल्टर से होने वाले दुष्प्रभावों से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. जिस पर कड़े कानून और जमीनी स्तर पर अवेयरनेस प्रोग्राम से लगाम लगाई जा सकती है.

शोध में ये रहे शामिल : डॉ. विनीत की सिगरेट फिल्टर पर हुई शोध को कई उच्च स्तरीय वैज्ञानिक पत्रिकाओं में स्थान मिला है. उनके शोध दल में गरिश्मा शाह, डॉ. हनवंत सिंह और डॉ. उपमा भट्ट भी शामिल हुए, जो आमजन को सिगरेट फिल्टर के उचित निस्तारण के लिए जमीनी स्तर पर अवेयर भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.