ETV Bharat / state

पंचकूला में बनेगा विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स, पंजाब-हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी कर सकेंगे अभ्यास - Shooting Range Complex in Panchkula - SHOOTING RANGE COMPLEX IN PANCHKULA

Shooting Range Complex in Panchkula: हरियाणा सरकार पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटिंग रेंज कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगी. इस शूटिंग रेंज में ना केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी प्रेक्टिस कर सकेंगे.

Shooting Range Complex in Panchkula
शूटिंग रेंज का शिलान्यास करते सीएम नायब सैनी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 10:27 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला वासियों को लगभग 315 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलोजी का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि भी देने की घोषणा की.

युवाओं का भविष्य होगा उज्जवल

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. कहा कि यह गर्व की बात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वो युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी.

13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित हुआ शूटिंग रेंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. ये आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी. 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का निर्माण लगभग 165 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा.

पंजाब-हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी करेंगे अभ्यास

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है. उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेजबानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे, बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी. इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.

राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में आरंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में स्थापित होने वाला स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी प्रोद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन संस्थान होगा. इस राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में साल 2023-24 में आरंभ कर दिया गया था. छात्रों की कक्षाएं राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर-26 के परिसर में 90 विद्यार्थियों के साथ शुरू की गई थी. इस वर्ष से संस्थान में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स-जैसे, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबिटेक्स एवं ऑटोमेशन में 180 छात्रों की प्रवेश क्षमताओं के साथ आरंभ किया जा रहा है.

15 नए पॉलिटेक्निक और 4 नए राजकीय इंजीनियरिंग की स्थापना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रोद्योगिक के उभरते क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने और युवाओं के लिए अधिक रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के लिए बीते 10 वर्षों में 15 नये पॉलिटेक्निक और 4 नए राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई है. सरकारी पॉलिटेक्निक में वर्ष 2023-24 तक छात्रों की प्रवेश क्षमता 4590 और 4 राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश क्षमता 1110 बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को 'एक्स' ने दिया खास सम्मान

ये भी पढ़ें- इस शूटिंग रेंज में तैयार होते हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देश को अब तक दिला चुके हैं कई मेडल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला वासियों को लगभग 315 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नाॅलोजी का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि भी देने की घोषणा की.

युवाओं का भविष्य होगा उज्जवल

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. कहा कि यह गर्व की बात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वो युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी.

13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित हुआ शूटिंग रेंज

मुख्यमंत्री ने कहा कि 13.75 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाली इस विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. ये आगामी दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी. 10 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का निर्माण लगभग 165 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. यह आगामी तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा.

पंजाब-हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी करेंगे अभ्यास

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग रेंज में शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे, जो प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में ही पदक जीतकर देश का नाम विश्व भर में रोशन किया है. उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ हरियाणा के अन्य क्षेत्रों पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भी इस शूटिंग रेंज में अभ्यास कर सकेंगे.

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेजबानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शूटिंग रेंज के स्थापित होने से शूटिंग के उभरते खिलाड़ी ना केवल यहां अभ्यास कर सकेंगे, बल्कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी की जा सकेगी. इसके अलावा यहां अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों द्वारा खेल विज्ञान और रिकवरी केंद्र भी स्थापित किया जाएगा.

राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में प्रवेश वर्ष 2023-24 में आरंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला में स्थापित होने वाला स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी प्रोद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन संस्थान होगा. इस राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में साल 2023-24 में आरंभ कर दिया गया था. छात्रों की कक्षाएं राजकीय बहुतकनीकी सेक्टर-26 के परिसर में 90 विद्यार्थियों के साथ शुरू की गई थी. इस वर्ष से संस्थान में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स-जैसे, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबिटेक्स एवं ऑटोमेशन में 180 छात्रों की प्रवेश क्षमताओं के साथ आरंभ किया जा रहा है.

15 नए पॉलिटेक्निक और 4 नए राजकीय इंजीनियरिंग की स्थापना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रोद्योगिक के उभरते क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने और युवाओं के लिए अधिक रोजगार की संभावनाएं पैदा करने के लिए बीते 10 वर्षों में 15 नये पॉलिटेक्निक और 4 नए राजकीय इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना की गई है. सरकारी पॉलिटेक्निक में वर्ष 2023-24 तक छात्रों की प्रवेश क्षमता 4590 और 4 राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश क्षमता 1110 बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को 'एक्स' ने दिया खास सम्मान

ये भी पढ़ें- इस शूटिंग रेंज में तैयार होते हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देश को अब तक दिला चुके हैं कई मेडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.